सामान्य इन्वर्टर को सोलर इन्वर्टर चार्जर में बदलने पर मिलेगी सब्सिडी, यहां करें Apply

यह चार्जर उन जगहों पर भी लाभदायक होगा जहां बिजली की लगातार आपूर्ति नहीं होती। 20 वाट के सोलर इन्वर्टर पर 6 हजार रुपये और 640 वाट क्षमता के सोलर इन्वर्टर पर 10 हजार रुपये अनुदान दिया जाएगा।;

Update: 2021-10-04 12:03 GMT

हरिभूमि न्यूज. अंबाला

सामान्य इन्वर्टर को सोलर इन्वर्टर चार्जर में बदलने के लिए सब्सिडी देने हेतु आवेदन मांगे गए हैं। एडीसी सचिन गुप्ता ने बताया कि सरकार सोलर इन्वर्टर चार्जर पर अनुदान दे रही है। ग्रामीण व शहरी क्षत्रों मे जिस किसी ने एक बैटरी का इन्वर्टर लगा रखा है, उनके घर में 320 वाट क्षमता वाले सोलर इन्वर्टर चार्जर लगाए जाएंगे।

जिन लोगों ने दो बैटरी वाला इन्वर्टर लगा रखा है उनके घर में 640 वाट के क्षमता वाले सोलर इन्वर्टर चार्जर लगाए जाएंगे। 320 वाट के सोलर इन्वर्टर पर 6 हजार रुपये और 640 वाट क्षमता के सोलर इन्वर्टर पर 10 हजार रुपये अनुदान दिया जाएगा। सोलर चार्जर अपके घर के इन्वर्टर की लगी हुई बैटरी को चार्ज करके बिजली की सप्लाई को सुनश्चिति करता है। यह चार्जर उन जगहों पर भी लाभदायक होगा जहां बिजली की लगातार आपूर्ति नहीं होती। सोलर इन्वर्टर प्राप्त करने के लिए किसी भी सरल केन्द्र से आवेदन कर सकते हैं।

Tags:    

Similar News