सुपर-100 : विद्यार्थियों के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन आरंभ, ये है शर्त

जिन विद्यार्थियों ने राजकीय स्कूलों से 10वीं कक्षा पास की है तथा वर्तमान में राजकीय स्कूलों में 11वीं कक्षा में विज्ञान संकाय पढ़ रहे हैं, ऐसे विद्यार्थी ही बैच 2021-23 के लिए पात्र होंगे।;

Update: 2021-07-05 10:42 GMT

हरियाणा स्कूल शिक्षा विभाग (Haryana School Education Department) ने 'सुपर-100' कार्यक्रम के अंतर्गत बैच 2021-23 के लिए विद्यार्थियों के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (Online Registration) आरंभ कर दिए गए हैं जो कि 10 जुलाई 2021 तक रजिस्ट्रेशन-लिंक खुला रहेगा।

इस बारे में जानकारी देते हुए शिक्षा विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि जिन विद्यार्थियों ने राजकीय स्कूलों से 10वीं कक्षा पास की है तथा वर्तमान में राजकीय स्कूलों में 11वीं कक्षा में विज्ञान संकाय पढ़ रहे हैं, ऐसे विद्यार्थी ही बैच 2021-23 के लिए पात्र होंगे।

उन्होंने बताया कि विभाग की ओर से राज्य के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि विद्यार्थियों का ऑनलाइन लिंक पर रजिस्ट्रेशन करते समय यह ध्यान रखा जाए कि संबंधित विद्यार्थी 'नीट-2023' के लिए निर्धारित नियम पूरे करता हो।

Tags:    

Similar News