पेयजल किल्लत : खारे पानी की हुई सप्लाई तो फूटा गुस्सा, ग्रामीणों ने जड़ा जलघर पर ताला

जलघर से जो पानी सप्लाई किया जाता है वो किसी भी लिहाज से पीने लायक नही होता। जलघर से जो पानी सप्लाई कि या जाता है वो काफी खारा होता है और उस पानी से ग्रामीणों को चर्म और पेट के रोग हो रहे है। कई बार इसकी शिकायत जनस्वास्थ्य विभाग को भी की गई लेकिन समाधान नहीं हुआ।;

Update: 2022-03-23 10:28 GMT

हरिभूमि न्यूज. जुलाना

गांव शामलो कलां में पेयजल किल्लत को लेकर ग्रामीणों ने जलघर को ताला जड़ दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि बार बार गुहार लगाने पर भी उनकी समस्या का कोई समाधान नही हो पा रहा है ग्रामीणों में प्रशासन के प्रति रोष बना हुआ है।

गांव शामलो कलां निवासी जयबीर, बिजेंद्र, राजकुमार, राजेश, फौजी ने बताया कि गांव करोड़ो की लागत से जलघर बनाया गया है लेकि न अब फिर से करोड़ों की ग्रांट से जलघर की रिपेयर का काम चला हुआ था लेकिन दो माह से गांव के जलघर में नहर का पानी नही आ रहा है। ठेकेदार की लापरवाही के चलते ग्रामीणों को काफी परेशानियों से होकर गुजरना पड़ रहा है। जलघर से जो पानी सप्लाई किया जाता है वो किसी भी लिहाज से पीने लायक नही होता। जलघर से जो पानी सप्लाई कि या जाता है वो काफी खारा होता है और उस पानी से ग्रामीणों को चर्म और पेट के रोग हो रहे है। कई बार इसकी शिकायत जनस्वास्थ्य विभाग को भी की गई लेकिन कोरा आश्वासन ही ग्रामीणों को मिला। जिला प्रशासन के रवैये के चलते ग्रामीणों में रोष पनप रहा है। ग्रामीणों ने समस्या के समाधान ना होने पर जलघर को ताला जड़ दिया। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक उनकी समस्या का समाधान नही होता जब तक जलघर का ताला नही खोला जाएगा। 


जुलाना जनस्वास्थ्य विभाग के जेई प्रदीप ने बताया कि गांव शामलो कलां के जलघर में रिपेयर का काम चल रहा था लेकिन ठेकेदार की लेबर काम से भाग गई तो काम बंद है। जल्द ही लेबर लगवाकर काम करवा दिया जाएगा।

Tags:    

Similar News