नारनौल नगर परिषद कार्यालय में औचक निरीक्षण, 14 अधिकारी - कर्मचारी मिले अनुपस्थित

एसडीएम मनोज कुमार ने कहा कि अनुपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।;

Update: 2022-10-26 10:27 GMT

नारनौल। मंडल स्तरीय निगरानी समिति के अध्यक्ष एवं एसडीएम मनोज कुमार ने बुधवार नगर परिषद कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। औचक निरीक्षण के दौरान नगर परिषद कार्यालय के 14 अधिकारी व कर्मचारी अनुपस्थित मिले तथा सभी सफाई कर्मचारी हड़ताल पर मिले। नगर परिषद कार्यकारी अधिकारी बिना किसी सूचना व पूर्व स्वीकृति के 22 अक्टूबर से मुख्यालय से अनुपस्थित चल रही हैं।

एसडीएम मनोज कुमार ने कहा कि अनुपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने हड़ताल पर बैठे नगर परिषद के सफाई कर्मचारी को हड़ताल समाप्त कर जल्द से जल्द कार्य पर लौटने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर परिषद के अधिकारियों को निर्देश दिए कि हड़ताल के समाधान व शहर में सफाई व्यवस्था के लिए जल्द से जल्द व्यवस्था करें ताकि शहर में सफाई व्यवस्था बनी रहे। 

Tags:    

Similar News