खुफिया विभाग के अलर्ट के बाद सोनीपत में भी बढ़ी निगरानी : दिल्ली के आसपास के होटलों में रुकने वालों व संदिग्धों की तलाश शुरू
गणतंत्र दिवस से पहले दिल्ली के साथ ही उसके आसपास के राज्यों और कस्बों में भी सुरक्षा बढ़ा दी जाती है। अक्सर दिल्ली में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने वाले शरण पाने के लिए उसके आसपास के क्षेत्रों को प्राथमिकता देते हैं। पुलिस को आशंका है कि संदिग्ध लोग होटलों में अपना ठिकाना बना सकते हैं। इसके चलते पुलिस ने निगरानी कड़ी कर दी है।;
हरिभूमि न्यूज. सोनीपत
दिल्ली में आतंकी अलर्ट के बाद जिले में पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है। खुफिया एजेंसियों ने दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर खालिस्तानी लिबरेशन फ्रंट के हमले का अलर्ट जारी किया है। एजेंसियों को आशंका है कि 26 जनवरी तक आतंकी दिल्ली से सटे आसपास के राज्यों-कस्बों में अपना ठिकाना बना सकते हैं। इसके चलते सोनीपत पुलिस ने होटलों व रेलवे स्टेशन आदि पर निगरानी बढ़ा दी है। होटलों पर औचक निरीक्षण के लिए अभियान शुरू किया जाएगा।
गणतंत्र दिवस से पहले दिल्ली के साथ ही उसके आसपास के राज्यों और कस्बों में भी सुरक्षा बढ़ा दी जाती है। अक्सर दिल्ली में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने वाले शरण पाने के लिए उसके आसपास के क्षेत्रों को प्राथमिकता देते हैं। पुलिस को आशंका है कि संदिग्ध लोग होटलों में अपना ठिकाना बना सकते हैं। इसके चलते पुलिस ने निगरानी कड़ी कर दी है। खुफिया एजेंसियों को गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में आतंकी हमलों का अलर्ट मिला है। इस बार दिल्ली को दहलाने की आशंका खालिस्तानी लिबरेशन फ्रंट पर है। इस संगठन के सदस्यों की सक्रियता हरियाणा में भी मिली है। इसके सहयोगी संगठन सिख फार जस्टिस के सदस्यों से मिलीभगत के आरोप में पिछले दिनों सोनीपत में कई लोगों को पकड़ा गया था। उक्त संदिग्ध युवकों के सिख फार जस्टिस के साथ ही पाक आतंकी संगठनों से भी संबंध मिले थे।
ऐसे में दिल्ली पुलिस के साथ ही सोनीपत पुलिस ने भी निगरानी बढ़ा दी है। इसके लिए सभी होटल संचालकों को चेतावनी दे दी गई है कि बिना आइडी के किसी को भी नहीं ठहराया जाए। कोई भी संदिग्ध गतिविधियों वाला व्यक्ति दिखता है तो पुलिस कंट्रोल रूम को सूचित करें। इस साथस ही पुलिस ने रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों, जीटी रोड के आसपास के होटलों और सुनसान एरिया में छोटे होटलों पर निगरानी बढ़ा दी है।
गणतंत्र दिवस तक हमारी पुलिस अलर्ट पर है। होटलों-ढाबों और रेलवे व बस अड्डों पर नियमित चेकिंग के आदेश दिए गए हैं।संदिग्ध व्यक्तियों और संदिग्ध वाहनों की चेकिंग शुरू कराई जा रही है। लोगों से भी सहयोग मांग गया है कि किसी भी संदिग्ध की सूचना गोपनीय तरीके से पुलिस को उपलब्ध कराएं। यह राष्ट्र व समाज की सुरक्षा में महत्वपूर्ण है।- विपिन कादियान, डीएसपी - मुख्यालय।