सफाईकर्मी हड़ताल पर : सड़कों से पुलिस को उठाना पड़ा कूड़ा, हड़तालियों ने किया विरोध, ट्रैक्टर-ट्राली किए पंक्चर
सफाई कर्मचारियों की हड़ताल के चलते जींद शहर में जगह-जगह पड़े कूड़ें के ढेरों को उठाने को लेकर हड़तालरत सफाई कर्मचारी तथा पुलिसबल आमने-सामने हो गए।;
हरिभूमि न्यूज : जींद
सफाई कर्मचारियों की हड़ताल के चलते जींद शहर में जगह-जगह पड़े कूड़ें के ढेरों को उठाने को लेकर हड़तालरत सफाई कर्मचारी तथा पुलिसबल आमने-सामने हो गए। पुलिस के सहयोग से प्रशासन कूड़ा कर्कट की सफाई करवा रहा था। जिस पर हड़तालरत सफाई कर्मचारियों ने विरोध जताते हुए कूड़े से भरे टै्रक्टर ट्रालियों में पंक्चर कर दिए। अभियान के दौरान सफाई कर्मियों तथा पुलिस के बीच तीखी नोंक झोंंक भी हुई। वहीं नगर परिषद कार्यकारी अधिकारी ने छह कर्मियों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने समेत विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की सिफारिश सिविल लाइन थाना पुलिस से की है।
बिगड़ी व्यवस्था तो पुलिस के सहयोग से करवाई सफाई
पिछले नौ दिनों से नगर परिषद सफाई कर्मचारियों की हड़ताल के चलते शहर में लगे जगह-जगह कूड़े के ढेरों को देखते हुए जिला प्रशासन ने पुलिस के सहयोग से सफाई अभियान शुरू किया। डयूटी मजिस्ट्रेट के तौर पर शुगर मिल एमडी प्रवीण तेहलान को नियुक्त किया गया जबकि डीएमसी सुरेंद्र बेनीवाल, नगर परिषद ईओ सुशील भुक्कत, सफाई निरीक्षक मोहन भारद्वाज के नेतृत्व में अमला डीएसपी रोहताश ढुल को लेकर डीसी आवास के निकट से सफाई अभियान शुरू किया। सूचना मिलने पर हड़तालरत सफाई कर्मचारी मौके पर पहुंच गए और विरोध जताया।
पुलिस से भिड़ते सफाई कर्मचारी
कूड़े से भरे ट्रैक्टर ट्रालियों में किया पंक्चर, ट्रैक्टर छोड़ भागे कर्मी
डीसी आवास के निकट जेसीबी व ठेकेदार की ट्रैक्टर ट्रालियों में पुलिसबल की मौजूदगी में कूड़े को भरा जा रहा था। भनक लगने पर सफाई कर्मचारी लघु सचिवालय की तरफ कूच करने लगे। सिविल अस्पताल गेट के सामने सफाईकर्मियों ने कूड़े से भरे ट्रैक्टर ट्रालियों को घेर लिया और उनमें पंक्चर कर दिए। खफा सफाईकर्मियों ने कूडे को गोहाना रोड पर फैंक दिया। सफाईकर्मियों के तेवरों को देख चालक ट्रैक्टर ट्रालियों को छोड़ भाग खड़े हुए। एक ट्रैक्टर चालक कूड़े से भरी ट्रैक्टर ट्राली के साथ सिविल अस्पताल में जा घुसा। पीछा करते हुए सफाईकर्मी वहीं पहुंच गए और कूड़े को वहीं गिरवा दिया। चालक मौके से फरार हो गया।
पुलिस अधिकारियों से सफाईकर्मियों में तीखी नोंक झोंक
कूड़े से भरे ट्रैक्टर ट्रालियों को रोके जाने तथा उनमें पंक्चर किए जाने को लेकर पुलिस अधिकारियों तथा सफाई कर्मियों में तीखी नोंक झोंक हुई। डीएसपी ने सफाईकर्मियों को गिरफ्तार करने की चेतावनी दे डाली लेकिन सफाई कर्मचारी किसी भी सूरत में कूड़ा न उठाने देने को लेकर अड़े रहे। काफी देर तक गोहाना रोड भी बाधित रहा। पुलिस अमला लावा लश्कर के साथ कूड़े के प्वायंटों की तरफ बढता गया।
शहर में सफाई व्यवस्था बुरी तरह चौपट
हडताल लंबी खिंचने के कारण शहर की सफाई व्यवस्था बुरी तरह चौपट हो गई है। जगह-जगह पडे कूडे के ढेरों से उठने वाली बदबू से न केवल आसपास रहने वाले लोग परेशान है बल्कि राहगीरों का निकलना दूभर हो गया है। सडक किनारे कूडे के ढेरों में मुंह मारते पशुओं से हादसा होने का खतरा भी बढ गया है। वहीं सीवरेज व्यवस्था के ठप होने से गंदा पानी सडकों पर बह रहा है। जिसके कारण दुकानदारों का कामकाज भी ठप हो गया है। शहर औसतन हर रोज 100 टन कूडा उगलता है, उठान न होने के कारण सैंकडों टन कूड़ा कर्कट शहर की बस्तियों में ही नहीं सड़कों के किनारे तथा मुख्य चौराहों पर जमा हो गया है।