हांसी में धर्मशाला के प्रधान पद को लेकर दो गुटों में चली तलवारें, वर्तमान प्रधान सहित चार घायल

सभी घायलों को उपचार हेतु नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद हिसार रेफर कर दिया।सूचना मिलने पर पुलिस ने नागरिक अस्पताल पहुंच घायलों के बयान दर्ज कर मामले की जांच आरंभ कर दी है।;

Update: 2022-10-29 10:39 GMT

हरिभूमि न्यूज, हांसी

तिकोना पार्क के समीप स्थित खटीकान धर्मशाला की प्रधान पद को लेकर शनिवार सुबह दो गुटों की बीच हुई कहासुनी के बाद एक गुट के लोगों ने दूसरे गुट के लोगों पर तलवार व अन्य तेजधार हथियारों से हमला कर दिया जिसमें वर्तमान प्रधान सहित चार लोग घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार हेतु नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद हिसार रेफर कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस ने नागरिक अस्पताल पहुंच घायलों के बयान दर्ज कर मामले की जांच आरंभ कर दी है।

जानकारी के अनुसार, तिकोना पार्क के समीप स्थित बाबा रामदेव के मंदिर व धर्मशाला की मैनेजिंग कमेटी को लेकर दो गुटों के बीच विवाद चल रहा है। जिसमें एक गुट नई कार्यकारिणी के गठन के लिए मतदान करवाना चाहता है जबकि वर्तमान प्रधान गुट चुनाव की जगह सर्व सम्मति से कार्यकारिणी के गठन का पक्षधर है। वहीं मंदिर व धर्मशाला प्रबंधन समिति के चुनाव को लेकर एक गुट द्वारा हांसी कोर्ट में एक याचिका दायर की हुई है जिससे आने वाली 31 अक्टूबर को सुनवाई होनी है।

बावजूद इसके एक गुट के लोगों ने शनिवार सुबह धर्मशाला में पहुंच नई कार्यकारिणी व प्रधान के चुनाव के लिए मीटिंग शुरू कर दी। नए प्रधान के चुनाव किए की सूचना मिलने पर वर्तमान प्रधान संदीप नागोरा अपने परिवार के सदस्यों के धर्मशाला पहुंच गया और नई कार्यकारिणी के गठन के लिए मीटिंग कर रहे लोगों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन इस दौरान दोनों गुटों के बीच कहासुनी हो गई ।

आरोप है कि मीटिंग कर रहे लोगों ने वर्तमान प्रधान संदीप नागोरा व उसके साथ आए लोगों पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया जिसमें संदीप नागोरा उसका पिता ओमप्रकाश उसका पुत्र सुमित व उसका भाई अजय घायल हो गए। सभी घायलों को आसपास के लोगों ने उपचार हेतु नागरिक अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद हिसार रेफर कर दिया।

नागरिक अस्पताल में बाबा रामदेव मंदिर खटीकान धर्मशाला ट्रस्ट के उप कोषाध्यक्ष ने बताया कि सोनू ने बताया कि 11 अक्टूबर को खटीक समाज की मीटिंग में सर्वसम्मति से जगदीश नागोरा को ट्रस्ट को प्रधान बनाया गया था। जबकि प्रवीण नागोरा, फूल सिंह, दुलीचंद, देसराज, गुलशन व बीनू को बाबा रामदेव खटीकान धर्मशाला ट्रस्ट के नियमों के विरुद्ध कार्य करने के चलते रैजूलेशन पास कर 15 जूलाई को निष्कासित किया जा चुका है। लेकिन बावजूद उसके प्रवीण व उसके गुट के लोग ट्रस्ट के कार्यो में बाधा उत्पन्न करने लिए मीटिंग कर नई कार्यकारिणी का गठन करने का प्रयास कर रहे थे। और उसी उद्देश्य के तहत शनिवार सुबह धर्मशाला प्रांगण में मीटिंग कर रहे थे।

उन्होंने बताया कि वर्तमान प्रधान अपने परिवार के सदस्यों के साथ जब उन्हें समझाने के लिए गए तो प्रवीण नागोरा, फूल सिंह, दुलीचंद, देसराज, गुलशन व बीनू आदि 10-12 लोगों ने जगदीश नागोरा, संदीप नागोरा उसके पुत्र संदीप व भाई अजय पर तलवार व अन्य तेजधार हथियारों से हमला कर घायल कर दिया। सोनू ने बताया कि पूर्व प्रधान धर्मशाला ट्रस्ट के खातों में गोलमाल करके ट्रस्ट को कर्जवान बना दिया था जबकि वर्तमान प्रधान धर्मशाला व समाज हित में कार्य कर रहा है जो कि इन लोगों को बर्दाश्त नहीं हो रहे हैं और आए दिन किसी न किसी बात को लेकर ट्रस्ट में हंगामा करते रहते हैं। उन्होंने बताया कि इसी वजह से प्रधान जगदीश नागोरा द्वारा इन लोगों के खिलाफ कोर्ट में केस दायर किया हुआ है जिसकी आगामी 31 अक्टूबर को सुनवाई होनी है।

Tags:    

Similar News