सेना से रिटायर्ड पिता से प्रेरणा लेकर Flying officer बना बेटा, बधाई देने वालों का लगा तांता

विशाल का बचपन से ही सेना में अधिकारी बनने का सपना था। अपनी मेहनत के बल पर उसने पूरा कर दिखाया है। विशाल फ्लाइंग अफसर की वायुसेना अकादमी डुंडीगल, हैदराबाद में उर्तीर्ण करके पदभार ग्रहण कर घर आए हैं।;

Update: 2021-12-27 08:40 GMT

हरिभूमि न्यूज : राई

वायुसेना में फ्लाइंग अफसर बनकर लौटे गांव औरंगाबाद हाल निवासी टीडीआई सिटी कुंडली के विशाल पुत्र कृष्ण कुमार शर्मा को विधायक मोहन लाल बड़ौली के छोटे भाई भाजपा नेता माईराम कौशिक ने उनके आवास पर पहुंचकर बधाई दी। इसके साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। विशाल फ्लाइंग अफसर की वायुसेना अकादमी डुंडीगल, हैदराबाद में उर्तीर्ण करके पदभार ग्रहण कर घर आए है।

भाजपा नेता माईराम कौशिक ने कहा कि मन में कुछ करने की तमन्ना हो और हौसल्ले बुलंद हो तो अपने लक्ष्य तक पहुंचा जा सकता है। ऐसा ही विशाल (Vishal Sharma) ने कर दिखाया है। विशाल का बचपन से ही सेना में अधिकारी बनने का सपना था। अपनी मेहनत के बल पर उसने पूरा कर दिखाया है। विशाल ने बताया कि उनके पिता भी भारतीय सेना से सेवानिवृत हुए थे उन्हीं से प्रेरणा लेकर आज वह अधिकारी बने हैं। 

विशाल कुमार कौत्स ने आर्मी पब्लिक स्कूल लखनऊ से अपनी शिक्षा शुरू की थी। इसके बाद एनएसआईटी द्वारका दिल्ली से बीटेक की डिग्री प्राप्त की। इसके बाद एएफसीटीआर और एसएसबी पास करके वायुसेना अकादमी को ज्वाइंन किया। विशाल ने इस सफलता का श्रेय अपने दादा कर्णसिंह शर्मा, अपने माता और पिता को दिया है। विशाल को बधाई देने के लिए रविवार को ग्रामीण व रिश्तेदार पहुंचे और उनको बधाई दी।

Tags:    

Similar News