कोचिंग सेंटर पर नाबालिग छात्र से शिक्षक ने किया कुकर्म, डेढ़ माह से सहमा हुआ था बच्चा, आरोपी गिरफ्तार
13 वर्षीय बच्चा गांव के ही एक कोचिंग सेंटर पर पढ़ाई करता है। बीते करीब डेढ़ माह से बच्चा कोचिंग करने से इंकार कर था लेकिन परिजनों ने पढ़ाई में लापरवाही बरतने का तर्क देकर डांट दिया। इसके बाद बच्चे ने आपबीती बताई।;
हरिभूमि न्यूज : नांगल चौधरी
नांगल चौधरी के एक गांव में शिक्षक द्वारा नाबालिग छात्र के साथ कुकर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज करके कोचिंग चलाने वाले आरोपित शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित पक्ष ने बताया कि 13 वर्षीय बच्चा गांव के ही एक कोचिंग सेंटर पर पढ़ाई करता है। बीते करीब डेढ़ माह से बच्चा कोचिंग करने से इंकार कर था लेकिन परिजनों ने पढ़ाई में लापरवाही बरतने का तर्क देकर डांट दिया। इसके बाद बच्चे ने कहीं होस्टल या दूसरी जगह पर ट्यूशन कराने की गुहार लगाई, इस मांग को परिजनों ने स्वीकार नहीं की। इसके बाद एक फरवरी को बच्चा चलने में परेशानी महसूस कर रहा था। कारण पूछने पर बच्चा रोने लग गया और शिक्षक की करतूतों से अवगत करवाया। उसने बताया कि बीते करीब तीन माह से सेंटर पर कुकर्म कर रहा है। आक्रोशित परिजनों ने आरोपित शिक्षक से संपर्क करके उसे कार्रवाई का अल्टीमेटम दिया।
जिससे तिलमिलाए आरोपित ने उल्टा पीड़ित के परिजनों को बच्चे की जानलेवा धमकी दी। परिजनों की शिकायत मिलने पर पुलिस ने गुरुवार देर रात पीड़ित बच्चे का मेडिकल करवाया है। इसके बाद पुलिस ने शुक्रवार अल सुबह दबिश देकर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर बिरेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपित ने कुकर्म की वारदात को स्वीकार कर लिया है। मेडिकल प्रक्रिया के बाद कोर्ट में पेश किया गया है। जहां अदालत ने न्याययिक हिरासत में भेजने के निर्देश दिए हैं।