सरपंच प्रत्याशी पत्नी के लिए वोट मांग रहे थे सरकारी मास्टर जी, वीडियो वायरल होने पर केस दर्ज

वीडियो वायरल होने पर जब पुलिस के पास पहुंची तो पुलिस ने शिक्षक के खिलाफ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।;

Update: 2022-11-11 07:18 GMT

गन्नौर ( सोनीपत )। गांव के विकास के लिए मैंने बहुत काम किए मैं शिक्षा विभाग में कार्यरत हूं। यह कहना है सोनीपत के गन्नौर क्षेत्र के अहीर माजरा गांव में सरपंच पद का चुनाव लड़ रही अहीर माजरा गांव प्रियंका के पति का। वायरल वीडियो में धर्मबीर पत्नी प्रियंका यादव के पक्ष में प्रचार कर रहा है। वीडियो वायरल होने पर जब पुलिस के पास पहुंची तो पुलिस ने शिक्षक के खिलाफ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

धर्मबीर गुल्हा के छक्का गांव सरकारी अध्यापक के पद पर तैनात होने के बावजूद पंचायती चुनाव में अपनी पत्नी के पक्ष में चुनाव प्रचार कर कानून की धज्जियां उड़ा रहा है। वीडियो वायरल होने के बारे में हवलदार रणबीर ने गन्नौर थाना प्रभारी कर्मजीत को इस बारे में सूचना दी। थाना प्रभारी ने अध्यापक के खिलाफ मामला दर्ज करने के आदेश दिए। पुलिस ने अध्यापक धर्मबीर के खिलाफ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। वायरल वीडियो में शिक्षक यह भी कहता नजर आ रहा है कि जब मेरी शादी भी नहीं हुई थी तब भी ग्रामीणों ने अपना आशीर्वाद देकर गांव का सरपंच बनाया था ।

Tags:    

Similar News