पैर फिसलने से भाखड़ा नहर में डूबा किशोर, नहीं लगा सुराग

16 वर्षीय अनमोल अपने मामा के घर आया हुआ था, पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से उसकी तलाश शुरू कर दी है।;

Update: 2021-02-14 14:08 GMT

हरिभूमि न्यूज. भूना

गांव सनियाना के पास पारता रोड पर सिधमुख भाखड़ा नहर में रविवार सुबह दसवीं कक्षा के छात्र का पांव फिसलने से वह नहर में जा गिरा और पानी के तेज बहाव के कारण डूब गया। परिवारिक सदस्यों ने उसे बचाने की कोशिश भी की, मगर वह सफल नहीं हो पाए। घटना के तुरंत बाद इस बारे सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस जांच अधिकारी कुलदीप सिंह अग्रोईया ने मौके पर पहुंचकर छात्र की तलाश के लिए ग्रामीणों की मदद से अभियान चलाया हुआ है। सनियाना निवासी बाबूराम ने बताया कि उसके भतीजे कुलदीप के घर एक महीने पहले लड़का पैदा हुआ था। इसी खुशी में 14 फरवरी को घर पर कार्यक्रम था। रविवार सुबह उसका भांजा 16 वर्षीय अनमोल निवासी गांव नूरवाला जिला पानीपत, जीवन सिंह व जयपाल निवासी सिंघाना सुबह नहर पर गए थे। जब अनमोल सिधमुख भाखड़ा नहर से पानी की बोतल भरने लगा तो उसका अचानक पैर फिसल गया और पानी में डूब गया। उसे बचाने के लिए जयपाल ने भी भाखड़ा नहर में छलांग लगा दी थी, मगर काफी ढूंढने के बाद भी अनमोल का कोई सुराग नहीं लगा। सूचना मिलते ही अनमोल की मां बिमला देवी बेहोश होकर गिर पड़ी। पुलिस उसकी तलाश के लिए भाखड़ा नहर पर पहुंची हुई है। पुलिस ने बच्चे की तलाश के लिए गोरखपुर व काजल हेड पर लोहे के जाल लगा दिए हैं, जबकि ग्रामीण व गोताखोर नहर में अनमोल की तलाश के लिए लगे हुए हैं।

खुशियों में लगा ग्रहण

गांव सनियाना में कुलदीप के घर पुत्र प्राप्ति के बाद एक महीना हो जाने के बाद रविवार 14 फरवरी शाम को जलवा पूजन एवं प्रतिभोज का कार्यक्रम रखा हुआ था। इसमें कई रिश्तेदार एवं परिवारिक सदस्य 13 फरवरी को ही सनियाना पहुंच गए थे लेकिन 14 फरवरी की सुबह साढ़े सात बजे हुए हादसे के कारण घर की खुशियों में ग्रहण लग गया है। 16 वर्षीय अनमोल इनका भांजा था, जबकि जयपाल व जीवन सिंह भी इसी घर के भांजे और दूसरी लड़की के बेटे हैं।

Tags:    

Similar News