अंबाला में किशोर की हत्या : रंजिशन चाकुओं से किया हमला, दूसरे की हालत गंभीर, आधा दर्जन युवक हिरासत में
मृ़तक लवली 3 बहनों का इकलौता भाई था। पिता की मृत्यु हो चुकी है। जबकि 2 बहनों की शादी हो चुकी है। लवली ही परिवार का एक सहारा था। वह गांव के स्कूल में कक्षा 10वीं में पढ़ाई करता था।;
हरिभूमि न्यूज : अंबाला
अंबाला के डडियाना गांव के किशोर लवली की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। दसवीं कक्षा में पढ़ने वाले इस किशोर पर रंजिशन हमला हुआ। हमलावरों ने उसके साथी को भी अधमरा कर दिया है। गंभीर हालत में उसे चंडीगढ़ के सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। पुलिस ने अभी पांच आरोपियों के खिलाफ हत्या व हत्या के प्रयास समेत कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। इस सिलसिले में पुलिस ने आधा दर्जन युवकों को हिरासत में लिया है। उधर पोस्टमार्टम के बाद परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर अड़ गए। परिजनों ने साफ कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी न होने तक वे शव का संस्कार नहीं करेंगे। पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कह रही है।
डडियाना गांव के परिवादी नवदीप ने बताया कि वह अपने जीजा लक्की के साथ रात को बाहर सड़क पर घूम रहा था। उसका चचेरा भाई लवली भी दोस्त इकबाल सिंह के साथ बाहर घूम रहे थे। तब उसने देखा कि उसके गांव के ही 6-7 युवकों ने लवली और इकबाल पर चाकुओं से हमला कर दिया। आरोपियों ने दोनों पर चाकुओं से कई वार किए थे। इसके बाद जब वे मौके पर पहुंचे तो हमलावर फरार होने में कामयाब रहे। परिवादी ने बताया कि इसके तुरंत बाद ही वे दोनों को अंबाला शहर के नागरिक अस्पताल लेकर आ गए।
यहां जांच के बाद डॉक्टरों ने लवली को मृत घोषित कर दिया जबकि हालत गंभीर होने के कारण इकबाल को चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया। वहां उसकी हालत अभी भी गंभीर बताई जा रही है। नवदीप ने बताया कि लवली 3 बहनों का इकलौता भाई था। पिता की मृत्यु हो चुकी है। जबकि 2 बहनों की शादी हो चुकी है। लवली ही परिवार का एक सहारा था। लवली गांव के स्कूल में कक्षा 10वीं में पढ़ाई करता था। बताया कि इकबाल भी इकलौता पुत्र है। वारदात के बाद पूरे गांव में तनाव की स्थिति है। हालांकि ने पुलिस ने स्थिति पर नजर रखी हुई है। ग्रामीणों को कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत किया जा रहा है। परिजनों के दवाब की वजह से अभी पुलिस ने लवली की हत्या के आरोप में बलराम उर्फ चूची, विकास, गुलशन, गौतम, सोनू, रामनाथ व रामेश्वर के खिलाफ धारा 147,148,149, 323, 324, 307 व 302 के खिलाफ केस किया दिया है। पूछताछ के लिए आधा दर्जन युवकों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी को सार्वजनिक करने की बात कह रही है।