खेत में बने कमरे में ले जाकर किशोर के उखाड़े नाखून, जानें फिर क्या हुआ
किशोर के भाई ने पुलिस को शिकायत देकर दो-पहिया वाहन सवार दो युवकों पर वारदात को अंजाम देने का आरोप लगाया हैं। पुलिस ने इस संबंध में विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया हैं। परिजनों ने सरकारी अस्पताल में किशोर का उपचार करवाया। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही हैं।;
हरिभूमि न्यूज. सोनीपत
कुंडली थाना क्षेत्र के गांव मनौली टोंकी में खेत में बने कोठरे पर किशोर को ले जाकर उसके पैरों के नाखून पलास से उखाड़ने व जान से मारने की धमकी देने के आरोप का मामला सामने आया हैं। किशोर के भाई ने पुलिस को शिकायत देकर दो-पहिया वाहन सवार दो युवकों पर वारदात को अंजाम देने का आरोप लगाया हैं। पुलिस ने इस संबंध में विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया हैं। परिजनों ने सरकारी अस्पताल में किशोर का उपचार करवाया। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही हैं।
गांव मनौली-टोंकी निवासी गौतम ने बताया कि वह मेहनत-मजदूरी का काम करता हैं। उसके छोटा भाई प्रवीण 13 वर्ष का हैं। वह गांव के सरकारी स्कूल में तीसरी कक्षा में पढ़ता हैं। गत 5 जुलाई को दोपहर दो बजे घर के सामने खेल रहा था। उसी उसी दौरान दो युवक मोटर साइकिल लेकर पहुंचे। उसके भाई को मोटर साइकिल पर बैठाकर ले गए। करीब आंधे घंटे के बाद उसका भाई घायल अवस्था में उसके पास पहुंचा। उसने बताया कि मोटर साइकिल पर आए दो युवक उसके बृजमोहन के कोठरे पर ले गए। जहां प्लास से उसके नाखुन उखाड़ दिए। किसी से कुछ बताने पर जान से मारने की धमकी दी। घायल अवस्था में प्रवीण को लेकर नागरिक अस्पताल में पहुंचे। जहां उसका उपचार करवाया। मामले को लेकर पुलिस को शिकायत दी।
गली में खेल रहे किशोर को मोटर साइकिल पर बैठकर ले जाने व उसके नाखुन उखाड़ने के आरोप की शिकायत मिली हैं। इस संबंध में मोटर साइकिल सवार दो युवकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया हैं। मोटर साइकिल सवार युवकों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। जल्द आरोपितों के खिलाफ आगामी कार्रवाइ अमल में लाई जाएगी। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही हैं। - रवि, प्रभारी कुंडली थाना।