रेवाड़ी : दोस्तों संग नहाने गए किशोर की डूबने से मौत, घंटों तक पूछने पर भी नहीं दी परिजनों को जानकारी
परिजनों की शिकायत पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। जेएलएन के पंप हाउस के पास किशोर का शव बरामद हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।;
नरेन्द्र वत्स. रेवाड़ी
अंकल हम तीनों नहर में नहाने के लिए गए थे। नहाते समय जयप्रकाश नहर में डूब गया। हम डर के मारे कुछ बता नहीं पाए। यह कहना था कि एक किशोर का, जो घर से लापता हुए अपने दोस्त के बारे में उसके पिता को बता रहा था। बाद में परिजनों की शिकायत पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। जेएलएन के पंप हाउस के पास किशोर का शव बरामद हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।
शांति नगर निवासी हेमंत का 15 वर्षीय बेटा जयप्रकाश बुधवार को घर से लापता हो गया। शाम तक वापस नहीं आने पर परिजनों ने उसकी तलाश की। इसी बीच हेमंत ने उसके दोस्तों से पूछताछ शुरू की। उसके एक दोस्त के बाद हेमंत ने कई बार फोन किए, लेकिन उसने फोन अटैंड नहीं किए। इससे हेमंत को उस पर संदेह हो गया। रात को जयप्रकाश के पिता ने सिटी पुलिस को अपने बेटे के गायब होने की शिकायत दर्ज करा दी।
गुरूवार सुबह एक बार फिर हेमंत ने उसकी लड़के के मोबाइल पर फोन करने शुरू किए। लड़के ने आखिर उसका फोन उठा लिया। उसने बताया कि जयप्रकाश नहर में डूब गया। डर के मारे वह किसी को कुछ नहीं बता सका। इसके बाद हेमंत ने पुलिस को सूचना देते हुए नहर पर जाकर तलाश शुरू की। पंप हाउस के निकट जयप्रकाश का शव बरामद हो गया। हेमंत के अनुसार उसके बेटे के साथ उसके दो दोस्त थे। जयप्रकाश के कपड़े और घड़ी भी उन लोगों ने नहर में डाल दिए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल भिजवा दिया। समाचार लिखे जाने तक पुलिस कार्यवाही में जुटी हुई थी।