रेल यात्रियों को राहत : कोविड के चलते बंद दस स्पेशल ट्रेन फिर शुरू, 8 स्पेशल रेल सेवाओं के फेरों में बढ़ोतरी, देखें लिस्ट
कोरोना के चलते बंद हुई रेल सेवाएं फिर से पटरी पर लौटने लगी है जिससे यात्रियों को राहत मिलेगी।;
हरिभूमि न्यूज. रेवाड़ी
कोरोना के चलते बंद हुई रेल सेवाएं फिर से पटरी पर लौटने लगी है। रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए 10 स्पेशल रेलसेवाओं का पुन: संचालन प्रारम्भ किया जा रहा है व 8 स्पेशल रेललेसवाओं के फेरों मेें बढ़ोतरी की जा रही है।
पुन: संचालन प्रारम्भ
1. गाड़ी संख्या 02965, बान्द्रा टर्मिनस-भगत की कोठी साप्ताहिक स्पेशल 25 जून से आगामी आदेशों तक।
2. गाड़ी संख्या 02966, भगत की कोठी- बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल 26.06.21 से आगामी आदेशों तक।
3. गाड़ी संख्या 09579, राजकोट-दिल्ली सराय साप्ताहिक स्पेशल दिनांक 24.06.21 से आगामी आदेशों तक।
4. गाड़ी संख्या 09580, दिल्ली सराय-राजकोट साप्ताहिक स्पेशल दिनांक 25.06.21 से आगामी आदेशों तक।
5. गाड़ी संख्या 09223, बान्द्रा टर्मिनस-जयपुर साप्ताहिक स्पेशल दिनांक 21.06.21 से आगामी आदेशों तक।
6. गाड़ी संख्या 09234, जयपुर-बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल दिनांक 22.06.21 से आगामी आदेशों तक।
7. गाड़ी संख्या 09415, अहमदाबाद-श्री माता वैष्णोदेवी कटरा साप्ताहिक स्पेशल दिनांक 27.06.21 से आगामी आदेशों तक।
8. गाड़ी संख्या 09416, श्री माता वैष्णो देवी कटरा-अहमदाबाद साप्ताहिक स्पेशल दिनांक 29.06.21 से आगामी आदेशों तक।
9. गाड़ी संख्या 02473, बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल दिनांक 21.06.21 से 28.06.21 तक।
10. गाड़ी संख्या 02474, बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर साप्ताहिक स्पेशल दिनांक 22.06.21 से 29.06.21 तक।
स्पेशल रेल सेवाओं के फेरों में वृद्धि
1. गाडी संख्या 02458, बीकानेर-दिल्ली सराय स्पेशल दिनांक 18.06.21 से 30.06.21 तक द्वि-सप्ताहिक के स्थान पर प्रतिदिन संचालित होगी।
2. गाडी संख्या 02457, दिल्ली सराय-बीकानेर स्पेशल दिनांक 20.06.21 से 30.06.21 तक द्वि-सप्ताहिक के स्थान पर प्रतिदिन संचालित होगी।
3. गाडी संख्या 02471, श्रीगंगानगर-दिल्ली स्पेशल दिनांक 18.06.21 से 30.06.21 तक द्वि-सप्ताहिक के स्थान पर प्रतिदिन संचालित होगी।
4. गाडी संख्या 02472, दिल्ली-श्रीगंगानगर स्पेशल दिनांक 19.06.21 से 30.06.21 तक द्वि-सप्ताहिक के स्थान पर प्रतिदिन संचालित होगी।
5. गाडी संख्या 04731, दिल्ली-बठिण्डा स्पेशल दिनांक 18.06.21 से 30.06.21 तक द्वि-सप्ताहिक के स्थान पर प्रतिदिन संचालित होगी।
6. गाडी संख्या 04732, बठिण्डा-दिल्ली स्पेशल दिनांक 19.06.21 से 30.06.21 तक द्वि-सप्ताहिक के स्थान पर प्रतिदिन संचालित होगी।
7. गाडी संख्या 02443, दिल्ली सराय-जोधपुर/डेगाना स्पेशल दिनांक 19.06.21 से आगामी आदेशों तक द्वि-सप्ताहिक के स्थान पर प्रतिदिन संचालित होगी।
8. गाडी संख्या 02444, जोधपुर/डेगाना- दिल्ली सराय स्पेशल दिनांक 20.06.21 से आगामी आदेशों तक द्वि-सप्ताहिक के स्थान पर प्रतिदिन संचालित होगी।