फतेहाबाद में बदमाशों का आतंक, घर में घुसकर की जमकर तोड़फाेड़, बाइक को किया आग के हवाले

परिवार के लोगों ने बताया कि हमलावर युवक पास के ही रहने वाले हैं और उन्होंने उनके मकान पर हमला क्यों किया, इसका उन्हें कोई पता नहीं है। फिलहाल पुलिस मामले की हर एंगल से जांच में जुटी हुई है।;

Update: 2022-05-04 07:57 GMT

हरिभूमि न्यूज : फतेहाबाद 

शहर में गुण्डागर्दी की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। अशोक नगर स्थित एक मकान में घुसकर दर्जनों बदमाशों द्वारा जमकर आतंक मचाया गया। 50 से ज्यादा बदमाश तलवारों से दरवाजा तोड़ कर अंदर घुसे। इसके बाद घर में जो भी सामान दिखाई दिया, उसे तोड़ दिया। इन बदमाशों ने घर में खड़ी एक बाइक को जहां तोड़ डाला वहीं एक अन्य बाइक को आग लगा दी। हमले में परिवार की महिला के भी चोटिल होने का समाचार है। परिजनों ने तुरंत इस बारे डायल 112 पर सूचना दी लेकिन जब तक पुलिस टीम मौके पर पहुंचती उससे पहले ही हमलावर युवक वहां से फरार हो चुके थे। परिवार के लोगों ने बताया कि हमलावर युवक पास के ही रहने वाले हैं और उन्होंने उनके मकान पर हमला क्यों किया, इसका उन्हें कोई पता नहीं है।

अशोक नगर की गली नंबर 2 के रहने वाले कलावती और उसके पुत्र मंगल सिंह ने बताया कि साथ की गली के 2-3 युवक अपने साथ 40-50 युवकों को लेकर मंगलवार रात को 11 बजे के करीब उनके मकान पर आए। आते ही लोहे की रॉड और तलवारों से सामान तोडऩा शुरू कर दिया। वहां खड़े एक बाइक को बुरी तरह तोड़ दिया गया और दूसरे बाइक में आग लगा दी। मकान के गेटों पर भी तलवार चलाई गई, जिससे दरवाजे टूट गए। इसके अलावा उन्होंने घर में रखा कूलर व अन्य सामान को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। कलावती के अनुसार उसके पेट पर और पांव पर तेजधार हथियार से हमला किया गया, जिससे वह घायल हो गई। तोड़फोड़ करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए, वहीं मौके पर ही उनके काफी डंडे और तेजधार हथियार छूट गए। उन्होंने इस बारे डायल 112 पर सूचना दी।

सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी है। मंगल सिंह के अनुसार उनका बड़ा भाई सरवन बदमाशों के खौफ से कहीं छुप गया है। घटना के पीछे क्या कारण है, उन्हें भी नहीं पता। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Tags:    

Similar News