आवारा कुत्तों का आतंक, अकेले महेंद्रगढ़ शहर में 3 माह में कुत्तों के काटने से घायल हुए 370 लोग, कब जागेगा प्रशासन

गर्मी बढ़ने के साथ ही आवारा कुत्तों के झुंड बढ़ने और उनके गलियों में न केवल मवेशियों को शिकार बनाने बल्कि रास्ते से गुजरते लोगों पर भी हमला करने की घटनाएं सामने आ रही हैं।;

Update: 2022-05-06 07:45 GMT

हरिभूमि न्यूज : महेंद्रगढ़

क्षेत्र व शहर में आवारा कुत्तों के आतंक बढ़ने से बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक परेशान है। यह आवारे कुत्ते इन दिनों राह चलते व्यक्ति व बच्चे को काटकर घायल कर रहें है। नागरिक अस्पताल में हर रोज 10 से 15 केस कुत्ते काटने के आ रहे हैं। अगर आंकड़ों पर गौर करें तो पिछले तीन माह में 370 से अधिक लोगों को इन आवारों कुत्तों ने काटकर घायल कर दिया है। यह आंकड़ा केवल नागरिक अस्पताल महेंद्रगढ़ का है, जबकि अन्य सीएचसी, पीएचसी तथा निजी अस्पतालों के आंकड़ें शामिल होने से ग्राफ ओर बढ़ सकता है।

जानकारी के अनुसार आवारा कुत्ते भीषण गर्मी और भूखे-प्यासे होने के कारण इन दिनों खूंखार हो रहे हैं। गर्मी बढ़ने के साथ ही आवारा कुत्तों के झुंड बढ़ने और उनके गलियों में न केवल मवेशियों को शिकार बनाने बल्कि रास्ते से गुजरते लोगों पर भी हमला करने की घटनाएं सामने आ रही हैं। बता दें कि शहर के अनेक वाडोंर् में इन दिनों आवारा कुत्तों का जगह-जगह जमावड़ा राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ। लोग अपने घरों से निकलने से पूर्व एकबार कुत्ता सड़क पर है या नहीं, यह अवश्य देख रहे है। खासकर शाम होते हीं शहर के मौहल्ला वाल्मीकि मोहल्ला खटीकान के विभिन्न चौक-चौराहों पर आवारा कुत्तों का जमावड़ा लोगों को भयभीत कर रहा है। इन मौहल्लों में अधिकतर मीट की दुकान होने के कारण चौक-चौराहे पर आवारा कुत्तों का जमावड़ा रहता है। जिस सड़क पर आप निकलेंगे वहां पर आपकों आवारा कुत्तों का जमावड़ा देखने को मिल जाएगा और शहर के कई हिस्सों में भी आवारा कुत्तों का झुंड रोड पर एक साथ बैठकर आने वाले बच्चे, महिला व पुरुष को काटकर घायल कर देते है। अगर बाइक चालक अपनी बाइक पर सवार होकर जा रहा है तो वह भी सावधान रहें क्योकि इन कुत्तों का झुंड बाइक चालक के पीछे लग जाता है और उसे गिराकर घायल कर देते है।

इन जगहों पर लगा रहता जमावड़ा

बता दें कि महेंद्रगढ़ शहर में मौहल्ला वाल्मीकि, सैनीपुरा, नया खटीकान, कोका बंगड़ी, खोजावाड़ा, मौहल्ला बांस, तिवाडि़यान, मसानी चौक सहित अनेक जगहों पर हर वक्त आवारा कुत्तों का जमावड़ा लगा रहता है। लोग इन सड़कों पर से गुजरते वक्त आवारा कुत्तों के खौफ के साये में ही गुजरते हैं। शाम होते ही महिलाएं व बच्चे बिना किसी पुरुष अभिभावक के आवारा कुत्तों के भय से नहीं निकलना चाहते हैं। यह सड़कों पर जमा आवारा कुत्ते बाइक चालक को परेशान कर देते हैं। कई सड़कों पर इन आवारा कुत्तों के भय के कारण लोग रात के समय बाइक से नहीं गुजरना चाहते हैं। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इन आवारा कुत्तों को जल्द से जल्द पकडे जाए।

कुत्ते के काटने पर यह सावधानी बरतें :

  • कुत्ता काटने के बाद साबुन से नल के नीचे दस से 15 मिनट तक घाव को धोएं।
  • कुत्ते के काटने वाले जख्म पर मिर्च नहीं लगाएं। चिकित्सक को दिखाएं।
  • दिन के अंतराल पर टीका अवश्य लगवाएं।
Tags:    

Similar News