चोरों का आंतक : दो शातिर चोर महिला से आभूषण व नकदी छीन भागे
दो शातिर बदमाश एक महिला को बातों में उलझा कर उसके सोने-चांदी के आभूषण व पांच हजार रुपये की नकदी ले गए। महिला की शिकायत पर सिटी पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।;
हरिभूमि न्यूज. बहादुरगढ़। इलाके में बुजुर्ग महिलाओं के साथ ठगी, छीना झपटी की वारदात बढ़ रही हैं। अब एक और महिला के साथ वारदात हो गई। दो शातिर बदमाश एक महिला को बातों में उलझा कर उसके सोने-चांदी के आभूषण व पांच हजार रुपये की नकदी ले गए। महिला की शिकायत पर सिटी पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
वारदात भक्तों वाला मोहल्ला की निवासी रामकली देवी के साथ हुई है। रामकली ने बताया कि वह और उसका बेटा झज्जर रोड स्थित मुख्य सब्जी मंडी में काम करते हैं। सुबह करीब 11 बजे वह मंडी से घर जाने की तैयारी थी। इसी दौरान मंडी परिसर में ही एक नौजवान युवक उसके नजदीक आया। कहने लगा आप मुझे जानते हो। बात करता रहा और साथ चलता रहा। मंडी के सामने जब हैप्पी चाइल्ड स्कूल वाली गली में पहुंचे, तो वहां पहले से ही उस युवक का साथी बाइक पर बैठा था। गली में वह भी नजदीक आया। दोनों ने मौका पाकर उसके कानों से सोने की बालियां, गले से ओउम, चांदी की अंगूठी उतरवा ली और पांच हजार रुपये की नकदी छीन ली। इसके बाद वहां से चंपत हो गए।
वहीं, सिटी पुलिस का कहना है कि शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। मामले में जांच चल रही हैं। लोग भी सतर्क रहें। किसी भी अंजान शख्स पर भरोसा न करें।