थार सवार बदमाशों ने युवक पर की फायरिंग, गंभीर हालत में रोहतक पीजीआई रेफर

पुलिस ने घायल सतीश के चचेरे भाई की शिकायत पर थार सवार तीन युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।;

Update: 2023-08-08 05:48 GMT

हरिभूमि न्यूज: बाढ़ड़ा। कलियाणा में हथियारबंद थार सवार बदमाशों ने कलियाणा निवासी युवक पर फायरिंग (Firing) कर दी जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया। बदमाश गाड़ी को मौके पर छोड़कर हथियारों सहित फरार हो गए। सूचना मिलने पर परिजन उसे दादरी के लोहारू रोड स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में ले गए जहां से उसे रोहतक पीजीआई  (Rohtak PGI) रेफर कर दिया गया। सूचना मिलने पर बाढ़ड़ा डीएसपी देशराज, झोझू थाना प्रभारी व सीआईए की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायल सतीश के चचेरे भाई की शिकायत पर थार सवार तीन युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

झोझू थाना पुलिस को दी शिकायत में गांव कलियाणा निवासी नफे सिंह ने बताया कि सतीश अपने तीन दोस्तों के साथ पीर बाबा के रास्ते के समीप कोल्ड ड्रिंक पीकर आ रहा था। उसी दौरान पीर बाबा की ओर से एक थार गाड़ी आई जिसमें तीन युवक सवार थे जिनमें से दो के हाथ में पिस्तौल व एक के हाथ में बंदूक थी। उसने बताया कि थार चालक ने गाड़ी सतीश व उनके दोस्तों की ओर कर दी और नीचे उतरकर कहा कि गोली मार देंगे। जब उन्होंने कहा कि ऐसे कैसे गोली मार देंगे तो सतीश पर फायरिंग कर दी और गाड़ी छोड़कर मौके से भाग गए। बाद में वे उसे दादरी के निजी अस्पताल लेकर गए जहां से उसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया।

नफे ने सतीश पर फायरिंग करने वाले थार सवार तीनों युवकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है जिसके आधार पर पुलिस ने तीन युवकों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें- Jind : दहेज प्रताड़ना से आहत महिला ने फांसी का फंदा लगाकर की आत्महत्या

Tags:    

Similar News