पत्नी की हत्या के आरोपी को कोर्ट में किया पेश, 1 दिन की रिमांड पर भेजा
जींद: गांव सिवानामाल में महिला की हत्या रात को हुई पति के साथ अनबन के चलते पति ने बेरहमी से की थी। घटना के दौरान महिला की ननंद भी वहां पर मौजूद थी। आरोपित ने पहले छेनी से वार किए, फिर फ्रीज की केबल से गला घोंटकर हत्या कर दी।;
जींद: गांव सिवानामाल में महिला की हत्या रात को हुई पति के साथ अनबन के चलते पति ने बेरहमी से की थी। घटना के दौरान महिला की ननंद भी वहां पर मौजूद थी। आरोपित ने पहले छेनी से वार किए, फिर फ्रीज की केबल से गला घोंटकर हत्या कर दी। सदर थाना सफीदों पुलिस ने आरोपित पति को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया। जहां से अदालत ने आरोपित को एक दिन के रिमांड पर पुलिस को सौंप दिया।
गांव सिवानामाल निवासी राकेश की पत्नी मोनी 24 की गत 29 दिसम्बर को उसके पति राकेश ने अपने परिजनों के साथ मिलकर हत्या कर दी थी। मृतका के पिता गांव भूना कैथल निवासी रोशनलाल ने बताया था कि बताया कि उसकी बेटी मोनी की शादी वर्ष 2018 में हुई थी। मोनी का गौना वर्ष 2021 में किया गया था। सुसरालीजन मोनी से मारपीट करते थे। जिसके चलते कुछ समय से मोनी मायके आई हुई थी। 26 दिसंबर को मोनी को उसका पति राकेश तथा सास कमलेश मायके से लेकर आए थे। 29 दिसम्बर शाम को उन्हें मोनी की मौत के बारे में पता चला। रोशनलाल ने आरोप लगाया कि मोनी के पति राकेश, सास कमलेश तथा ननंद रेखा ने योजनाबद्ध तरीके से उसकी बेटी की हत्या की है। मृतका के गले पर कट के निशान थे और गले को भी दबाया गया था। सदर थाना सफीदों पुलिस ने मृतका के पिता की शिकायत पर राकेश, कमलेश तथा रेखा के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए राकेश को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया। जहां से अदालत ने आरोपित को एक दिन के रिमांड पर पुलिस को सौंप दिया।
शराब पीकर पहुंचा था आरोपित, रात को हुई कहासुनी
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपित राकेश पत्नी को ससुराल से लाने के बाद रात को शराब पीकर पहुंचा था, जिसको लेकर उसकी पत्नी मोनी तथा राकेश के बची कहासुनी हुई थी। अगले दिन राकेश फिर से शराब पीकर आया और कमरे में अपनी पत्नी मोनी पर छेनी से हमला कर दिया। जब मोनी की मौत नहीं हुई तो फ्रीज की केबल से गला घोंटकर हत्या कर दी। घटना के दौरान राकेश की बहन कमरे के बाहर थी, उसने भी मोनी को छुडाने की कोशिश नहीं की बल्कि जब मोनी की मौत हो गई तब उसने मोनी के मायका पक्ष को मौत होने के बारे में बताया।
सदर थाना प्रभारी कृष्ण खर्ब ने बताया कि रात को शराब पीने के बाद पति पत्नी के बीच कहासुनी हुई थी। अगले दिन पति ने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। घटना के दौरान नंनद भी वहीं मौजूद थी। आरोपित पति को अदालत में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया गया है।