सीवरेज में उतरे कर्मचारी की मौत, 13 घंटे रेस्क्यू अभियान के बाद मिला शव

बताया गया कि सीवरेज सफाई में मशीन में आई खराबी के बाद मृतक विक्रांत सीवर के मेनहॉल में उतरा था। उसके साथ काम कर रहा कर्मचारी अनिल सीवर में उतरा तो वह भी जहरीली गैस की चपेट में आकर बेहोश हो गया।;

Update: 2021-02-27 12:53 GMT

हिसार। लाहौरिया चौक स्थित सीवरेज हॉल में शुक्रवार देर रात उतरे एक सीवर मैन की जहरीली गैस के प्रभाव में मौत हो गई। बताया गया कि सीवरेज सफाई में मशीन में आई खराबी के बाद मृतक विक्रांत सीवर के मेनहॉल में उतरा था। उसका शव प्रशासन के करीब 13 घंटे चले रेस्क्यू अभियान के बाद कुछ मीटर दूर स्थित एक अन्य नाले से निकाला। विक्रांत का शव बहकर दूसरी जगह नाले में चला गया था। हादसे के वक्त उसके साथ काम कर रहा कर्मचारी अनिल सीवर में उतरा तो वह भी जहरीली गैस की चपेट में आकर बेहोश हो गया। अनिल को नागरिक अस्पताल में दाखिल कराया गया जहां उसकी हालत में सुधार है। विक्रांत के सीवर में फंसे होने पर प्रशासन ने बचाव कार्य में जुटे करीब 50 कर्मचारियों को बचाव कार्य में लगाया था।

ठंडी सड़क स्थित बाल्मिकी बस्ती निवासी विक्रांत शुक्रवार रात करीब 2 बजे सीवरेज हॉल में उतरा। उसके साथ अन्य सीवरमैन भी ड्यूटी पर थे। कुछ ही देर में विक्रांत सीवरेज में नजर नहीं आया। सार्थी कर्मियों ने आवाज दी मगर विक्रांत बाहर नहीं निकला। जींद निवासी अनिल सीवरेज की तंग पाइप में घुसा मगर वहां जहरीली गैस की चपेट में आने पर वह भी बेसुध हो गया। किसी तरह उसे बाहर निकाला गया और अस्पताल में दाखिल कराया गया। जनस्वास्थ्य विभाग के जेई गुरतेज सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि ठकेदार यमुनानगर निवासी अमनदीप ने सफाई के लिए प्रशासन से कोई अनुमति नहीं ली थी। उनका कहना था कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों की अवहेलना कर सफाई के लिए सीवरमैन को भेजा गया। पुलिस ने ठेकेदार अमनदीप के खिलाफ गैरइरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है।

Tags:    

Similar News