बजट सत्र : विधानसभा में उठेंगी ग्रामीण ट्यूबवेल ऑपरेटरों की मांगें

मुलाना विधायक वरुण चौधरी (Mla Varun Chaudhary) को ग्रामीण ट्यूबवेल ऑपरेटर संघ खंड के एक शिष्टमंडल ने ज्ञापन सौंपा।;

Update: 2022-02-15 06:39 GMT

बराड़ा (अंबाला)। ग्रामीण ट्यूबवेल ऑपरेटर संघ खंड के एक शिष्टमंडल ने मुलाना विधायक वरुण चौधरी (Mla Varun Chaudhary) को ज्ञापन सौंपा। कर्मचारियों ने विधायक से उनकी मांगें बजट सत्र 2022 (Budget Session 2022) में उठाने का अनुरोध किया।

कर्मचारियों ने बताया कि उनका गत 3 माह से वेतन रुका हुआ है, जिससे इस महंगाई के दौर में वह अपना जीवन यापन करने के लिए भारी कठिनाई का सामना कर रहे हैं। उनको सरकार की ओर से ही ईपीएफ तथा ईएसआई आदि की सुविधा से भी वंचित रखा गया है। अप्रैल 2020 से उनका सत्यापन भी अधर में लटका पड़ा है। संघ ने ग्रामीण ट्यूबवेल ऑपरेटरों को शीघ्र नियमित करने तथा तब तक ₹18000 प्रति माह वेतन प्रदान करने के साथ-साथ ऑपरेटरों को सरकारी पेरोल पर लेने एवं 10 आकस्मिक व 10 चिकित्सा अवकाश प्रदान करने का भी अनुरोध किया।

विधायक से उनकी सभी न्याय संगत तथा चिरलंबित मांगों को आगामी विधानसभा सत्र में जोर-शोर से उठाने का अनुरोध किया। इस पर विधायक ने संघ नेताओं को यथा संभव प्रस्ताव विधानसभा में प्रस्तुत करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर जगदीश चंद्र ,अशोक कुमार ,महेंद्र पाल, पवन कुमार, चंद्रहास, अमीर चंद, दर्शन लाल ,कुलविंदर सिंह, हरप्रीत सिंह, बृजेश, यशपाल सहित संघ के अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News