कैंटर में बैठे चालक को लगी थी गोली, सामने से आ रही कार ने भी कैंटर को मार दी टक्कर, दो की मौत

कार में सवार महिला की मौत हो गई, जबकि कार चालक सीआरपीएफ असिस्टेंट कमांडेट (Assistant commandate) गंभीर रूप से घायल हो गया। मृत महिला कमांडेट की पत्नी बताई जा रही है।;

Update: 2020-12-13 18:40 GMT

हरिभूमि न्यूज:रोहतक। देर रात कोहरे के कारण जलेबी चौक पर खड़े कैंटर में एक कार की टक्कर (Collision) हो गई। जिसके तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को राहगीरों की मदद से पीजीआई में भर्ती करवाया गया।

इस दौरान कार में सवार महिला की मौत हो गई, जबकि कार चालक सीआरपीएफ असिस्टेंट कमांडेट गंभीर रूप से घायल हो गया। मृत महिला कमांडेट की पत्नी बताई जा रही है। ड्राइवर की पहचान शिमली गांव निवासी जितेंद्र के रूप में हुई। घटनाक्रम का पता चलते ही एसपी राहुल शर्मा और डीएसपी महेश कुमार भी पीजीआइ में पहुंचे।

उन्होंने घायल असिस्टेंट कमांडर से जानकारी लेनी चाही, लेकिन वह कुछ बताने की स्थिति में नहीं थे। ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि आखिर कैंटर चालक को किसने गोली मारी। जिस समय पुलिस ने कैंटर की छानबीन शुरू की तो उसके अंदर डैशबोर्ड पर देशी पिस्तौल भी मिली।

कैंटर चालक को पेट में बाई ओर लगी हुई है गोली

जांच के दौरान डॉक्टरों ने बताया कि कैंटर चालक को पेट में बाई ओर गोली लगी हुई है, मगर यह साफ नहीं हो पाया कि उसकी मौत कैसे हुई है। बड़ी वारदात होने का पता लगने पर एसपी राहुल शर्मा भी पीजीआई मौके पर पहुंचे। जहां पहुंच कर उन्होंने मामले में आगामी कार्रवाई के संबंधित थाना पुलिस को दिशा निर्देश दिए। साथ ही मृतक और घायल के परिजनों तक संपर्क कर हादसे की सूचना दी गई।

महिला शिखा की मौत दलीप घायल

पुलिस प्रारंभिक जांच में सामने आया कि भठिंडा से सेंट्रो में सवार होकर दलीप सिंह (32) शिखा के साथ दिल्ली की ओर जा रहा था। दलीप मूलरूप से केरल का रहने वाला है। वह सीआरपीएफ में असिस्टेंट कमांडेट के पद पर तैनात है। रविवार शाम करीब करीब साढ़े से 7 बजे के बीच जब वे रोहतक में जलेबी चौक के पास पहुंचे तो वहां उनकी कार एक खड़े कैंटर में जा घुसी। जिससे कार सवार महिला शिखा की मौत हो गई। जबकि दलीप के सिर में चोट है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Tags:    

Similar News