बरोदा हलके के नौ गांवों का दौरा करते वक्त खिल उठा इनेलो सुप्रीमो का चेहरा
गांव के लोगो को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि गरीबों की मदद करना हम अपना धर्म समझते हैं लेकिन प्रदेश की गठबंधन सरकार कोरोना (Corona) महामारी के दौरान मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारे जैसे धार्मिक संगठनों द्वारा गरीबों की मदद के लिए दी गई आर्थिक मदद को भी खा गई।;
गोहाना। पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला (Om Prakash Chautala) ने शनिवार को अपने दौरे के दूसरे दिन इनेलो प्रत्याशी जोगिन्द्र मलिक के पक्ष में प्रचार करते हुए बरोदा हलके के सिकंदरपुर माजरा, रभड़ा, कटवाल, जसराणा, गुमाणा समेत नौ गांवो का दौरा किया। गांवो में लोगों से मिल रहे अपार समर्थन से इनेलो सुप्रीमो बेहद खुश दिखे।
गांव के लोगो को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि गरीबों की मदद करना हम अपना धर्म समझते हैं लेकिन प्रदेश की गठबंधन सरकार कोरोना महामारी के दौरान मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारे जैसे धार्मिक संगठनों द्वारा गरीबों की मदद के लिए दी गई आर्थिक मदद को भी खा गई। सरकार प्रदेश की जनता को कैसे लूट सके उसके लिए तरह-तरह के कानून बना दिए हैं।
इनेलो नेता ने कहा कि कोरोना (Corona) की आड़ में तीन काले कृषि कानून किसानों पर थोप दिए गए हैं। मंडियों में जीरी भरी पड़ी है लेकिन कोई खरीददार नहीं है। प्रदेश की आज बहुत बुरी हालात है, इस सरकार से सभी वर्ग के लोग परेशान हैं। गांवों में बिजली नहीं मिल रही, नहरों में पानी नहीं आ रहा, किसानों को उसकी फसल का भाव नहीं मिल रहा, व्यापारी-दुकानदार परेशान हैं और हमारे समय में जो कारखाने लगे थे, वो बंद हो गए हैं।