Breaking News Live : करनाल में हुए लाठीचार्ज के विरोध में किसान टावर पर चढ़ा, अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग पर अड़ा
पुलिस प्रशासन मौजूद पुलिस प्रशासन व लोगों द्वारा युवक को बार-बार समझा कर नीचे उतारने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन लेकिन किसान करनाल में हुई लाठीचार्ज के विरोध में अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहा है।;
समालखा : करनाल में किसानों पर हुए लाठीचार्ज और कृषि काूननों के विरोध में समालखा की नई अनाज मंडी स्थित टावर पर गांव टीटाना निवासी किसान जोगिंदर चढ़ गया है और आत्मदाह की धमकी दे रहा है। मौके पर पुलिस प्रशासन मौजूद पुलिस प्रशासन व लोगों द्वारा युवक को बार-बार समझा कर नीचे उतारने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन लेकिन किसान करनाल में हुई लाठीचार्ज के विरोध में अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहा है।
लोगों के बार-बार मिन्नतें करने पर भी किसान नीचे उतरने के लिए तैयार नहीं है। वही किसान की मां ने भी कई बार उसके सामने हाथ जोड़े लेकिन वह नीचे नहीं उतरा और मा रोती बिलखती हुई रह गई। मौके पर भारी पुलिस व एंबुलेंस तथा दमकल कर्मियों को बुलाया गया है धीरे धीरे नई अनाज मंडी में लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है। वही घटना के बारे में जिन किसानों को पता लग रहा है वह भी नई अनाज मंडी में पहुंचकर किसान को नीचे उतारने के लिए कह रहे और उनसे आग्रह कर रही है कि सभी किसान तुम्हारे साथ है नीचे उतर कर समस्या का हल करेंगे।