पिता को पहले फोन पर सुनाई बेटे के रोने की आवाज, फिर कट कर वाट्सएप पर मैसेज भेज लिखा तुम्हारा बेटा है हमारे कब्जे में
पीड़ित के पिता (Father) ने बताया कि बेटी के फोन पर मेरे बेटे का फोन आया और उससे बात की तो वह रो रहा था जिससे उसकी बात समझ नहीं आई और फोन (Phone) कट गया। फिर मेरी बेटी के मोबाइल वाट्सएप पर मैसेज आया और बताया कि उसे किडनेप कर लिया गया है।;
हरिभूमि न्यूज.बवानीखेड़ा
बवानीखेड़ा पुलिस ने अपहरण (kidnapped) करने का मामला दर्ज किया है। पुलिस में दी गई शिकायत में बड़सी जाटान निवासी धर्मबीर ने बताया कि सोमवार को सुबह 4 बजे वह उठा तो उसका 17 वर्षीय बेटा विजेन्द्र कमरे में सोया हुआ था। उसे देखने के बाद वह दोबारा सो गया। उसके बाद पौने छह बजे वह फिर उठा तो उसका बेटा वहा पर मौजूद नहीं था।
उसी समय मेरी बेटी के फोन पर मेरे बेटे का फोन आया और उससे बात की तो वह रो रहा था जिससे उसकी बात समझ नहीं आई और फोन कट गया। फिर मेरी बेटी के मोबाइल वाट्सएप पर मैसेज आया और बताया कि उसे किडनेप कर लिया गया है।
पुलिस को सूचना देनेपर विजेन्द्र को जान से मार दिया जाएगा। जांच अधिकारी प्रवीण कुमार ने बताया कि पिता की शिकायत पर अपहरण का मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी।