छोटी बच्ची ने फोन पर रोते हुए सुनाई दुख भरी कहानी : महज 45 दिनों में गरीब परिवार को बनवाकर दे दिया पक्का मकान

फाउंडेशन के प्रधान मनप्रीत सिंह ने बताया कि उनके पास 13 दिसंबर को लडक़ी अनुराधा ने रोते हुए फोन कर किया जिसके बाद उन्होंने 17 दिसंबर 2021 को इस परिवार से मिलकर उनकी आर्थिक स्थिति का जायजा लिया।;

Update: 2021-12-30 06:15 GMT

हरिभूमि न्यूज. बराड़ा (अंबाला)

अंकल आप घर बनवाते हो, प्लीज हमारा भी बनवा दो। यह वो दो लाइनें हैं जिनकी वजह से एक गरीब जरूरतमंद परिवार को पक्का मकान मिल पाया। यह सब संभव हो पाया है उम्मीद फाउंडेशन (Umeed Foundation) की मदद से। दरअसल उम्मीद फाउंडेशन क्षेत्र में जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहती है। बीते दिनों 13 दिसंबर 2021 को फाउंडेशन के पास गांव मल्कि धनकोटा से एक दस वर्षीय लडक़ी अनुराधा का फोन आया जिसने अपने परिवार की आर्थिक स्थिति के बारे में बताया और घर बनवाने की प्रार्थना की। जिस पर फांउडेशन के सदस्यों ने इस बच्ची को घर बनाकर देने का बीड़ा उठाया और महज 45 दिनों के भीतर ही इस गरीब परिवार को पक्का घर बनाकर दे दिया। जिस पर तकरीबन अढ़ाई लाख रूपये का खर्च आया।

फाउंडेशन के प्रधान मनप्रीत सिंह ने बताया कि उनके पास 13 दिसंबर को लडक़ी अनुराधा ने रोते हुए फोन कर अपनी दुख भरी कहानी सुनाई जिसके बाद उन्होंने 17 दिसंबर 2021 को इस परिवार से मिलकर उनकी आर्थिक स्थिति का जायजा लिया। इसके बाद 19 दिसंबर 2021 से उन्होंने मकान बनाने का काम शुरू करवा दिया। 28 दिसंबर 2021 को इस मकान का लेंटर भी डल गया। उन्होंने बताया कि लगभग 500 स्कवॉयर फीट के इस एरिया में दो कमरे, रसोई व बरामदा शामिल है। उन्होंने बताया कि इस काम को पूरा करने के लिए उन्होंने अपने स्तर पर कई समाजसेवियों की मदद ली। घर का लेंटर डालने से पूर्व ग्रंथी सिंह भूपेंदर सिंह ने गुरु साहेब को परिवार और उम्मीद फाउंडेशन की शुभता और सफलता की अरदास की। फांउडेशन के प्रधान मनप्रीत ने बताया कि यह मकान अमर शहीद चार साहिबजादे और माता गुजर कौर जी की शहादत को श्रद्धांजलि को समर्पित किया गया है।

पहले भी मकान बनाकर दे चुकी है फांउडेशन

बता दें कि उम्मीद फांउडेशन इलाके में होने वाले हर प्रकार के समाज सेवा के कार्यो में बढ़-चढक़र योगदान करती रहती है। कोरोना काल में भी फांउडेशन ने बढ़-चढक़र समाज सेवा की जिसकी वजह से फांउडेशन को कई मंचों पर सम्मानित किया जा चुका है। इतना ही नहीं संस्था पहले भी गांव थम्बड़ में एक गरीब जरूरतमंद परिवार को मकान बनाकर दे चुकी है। संस्था समय-समय पर क्षेत्र के समाजसेवियों के सहयोग से अनेक समाजिक हित कार्यो को करती है। संस्था के प्रधान मनप्रीत सिंह ने बताया कि उनकी संस्था के कई सदस्य विदेशों में रह रहे है और वह समाज भलाई के कार्यो के लिए दान भेजते रहते है।

Tags:    

Similar News