फतेहाबाद : युवती ने आई लव यू मम्मी-पापा, बेटी बनकर फिर आऊंगी लिखकर लगा ली फांसी

मरने से पहले युवती ने दीवार पर अपने परिवार के नाम भावुक संदेश लिख डाला और अपनी मौत का खुद को जिम्मेदार बताया।;

Update: 2022-02-11 10:34 GMT

फतेहाबाद : नहर कालोनी में एक युवती द्वारा आत्महत्या करने का समाचार है। आत्महत्या से पूर्व युवती ने अपने परिवार के नाम एक भावुक संदेश लिखा और अपनी मौत के लिए खुद को जिम्मेवार बताया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम और सीन ऑफ क्राइम की टीम मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस ने मौके पर पाया कि युवती ने दीवार पर संदेश लिखा हुआ था। जिसमें युवती ने लिखा कि मैं मेरी मौत की खुद जिम्मेवार हूं। किसी का कोई कसूर नहीं है। अपनी मर्जी से फांसी खाई मैंने। सब अपना ध्यान रखना। मम्मी-पापा रोना मत, मैं फिर से आऊंगी बेटी बनकर। मेरे लिए जिंदगी में कुछ बना ही नहीं। लव यू! पापा-मम्मी लवयू सब अपना ध्यान रखना एक दूसरे का। मिली जानकारी के अनुसार करीब 25 वर्षीय उक्त युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या की। परिजनों ने जब उसे फांसी पर लटके देखा तो इस बारे पुलिस को सूचना दी। परिजनों ने बताया कि युवती एमए तक पढ़ी हुई थी और अपने कमरे में अकेले ही रकती थी। आज दोपहर करीब 2 बजे उन्होंने उसे मृत पाया। आत्महत्या करने की जानकारी पर घर में कोहराम मच गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। 


  सुसाइट नोट


Tags:    

Similar News