छठ की खुशियां मातम में बदली, करनाल नहर में दो युवक डूबे, तलाश जारी

गोताखोरों और स्वजनों ने नहर में युवकों की तलाश शुरू कर दी है पर उनका पता नहीं चल पाया है।;

Update: 2021-11-11 07:22 GMT

करनाल नहर में दो युवकों के डूबने का मामला सामने आया है। युवकों के डूबने की सूचना से छठ पर्व की खुशियां अचानक मातम में तब्दील हो गई और इस कारण छठ घाट पर कोहराम मच गया। वहीं गोताखोरों और स्वजनों ने नहर में डूबे युवकों की तलाश शुरू कर दी है पर उनका पता नहीं चल पाया है।

जानकारी के अनुसार गुरुवाार सुबह दोनों युवक पूजा के बाद स्नान कर रहे थे एक सुबह 6.30 बजे तो दूसरा करीब सुबह 9.30 बजे डूब गया। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। लापता युवकों की पहचान दुखन सैनी (38) और विशिष्ठ (39) के रूप में हुई है। दोनों बिहार के समस्तीपुर जिले के रहने वाले हैं। 

Tags:    

Similar News