रोहतक में दाई चलाती थी क्लीनिक : घर में चल रहा था गर्भपात करवाने का काला धंधा, जानें फिर क्या हुआ

गर्भपात करवाने वाली डॉक्टर सिविल अस्पताल से रिटायर्ड है। पुलिस मामले की जांच कर रही थी। पीएनडीटी की टीम ने दवाइयां और अन्य सामान सील कर लिया है। सिविल सर्जन डॉ. जेएस पुनिया को गुप्त सूचना मिली कि शहर में एक जगह पर गर्भपात करवाने का काला धंधा चल रहा है। इसके बाद कार्रवाई की गई।;

Update: 2021-12-28 07:02 GMT

हरिभूमि न्यूज : रोहतक

सिविल सर्जन की पीएनडीटी टीम ने चौकाने वाला खुलासा किया है। एक दाई क्लीनिक चला रही थी और रिटायर्ड डॉक्टर अपने घर ही गर्भपात करवाती थी। टीम ने डॉक्टर के सेक्टर-2 स्थित घर से प्रतिबंधित दवाइयां और अन्य सामान बरामद कर लिया गया है। क्लीनिक चलाने वाली महिला ने गर्भ गिराने के नाम पर 20 हजार में सौदा किया था। पूरी कार्रवाई गुप्त सूचना के पर की गई। कई दिनों से टीम इस गिरोह का पीछा कर रही थी और आखिरकार छापेमारी करके इन्हें पकड़ लिया गया।

बताया जा रहा है कि गर्भपात करवाने वाली डॉक्टर सिविल अस्पताल से रिटायर्ड है। पुलिस मामले की जांच कर रही थी। पीएनडीटी की टीम ने दवाइयां और अन्य सामान सील कर लिया है। सिविल सर्जन डॉ. जेएस पुनिया को गुप्त सूचना मिली कि शहर में एक जगह पर गर्भपात करवाने का काला धंधा चल रहा है। डॉ. पुनिया ने डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. सत्यवान के नेतृत्व में एक टीम बनाई। इसके बाद सूचना के आधार पर पूरी जानकारी खंगाली गई और एक महिला को फर्जी ग्राहक के रूप में तैयार किया गया। महिला गर्भवती थी और कई दिनों की प्लानिंग के बाद और उसे भगत सिंह कॉलोनी स्थित संतोष क्लीनिक पर भेजा गया। यहां एक संतोष नाम की महिला उसे मिली और गर्भपात करवाने की बात कही। पीएनडीटी टीम के अनुसार संतोष दाई का काम करते क्लीनिक चला रही थी। पीएनडीटी टीम द्वारा तैयार की गई फर्जी ग्राहक से संतोष ने सोमवार सुबह गर्भपात करवाने के लिए 20 हजार में सौदा तय किया। इसके एवज में 10 हजार रुपये एडवांस भी दे दिए गए।

टीम ने यूं मारा छापा

रुपये लेने के बाद संतोष महिला को सेक्टर-2 स्थित एक मकान में ले गई। यहां डॉ. पूनम घर में ही गर्भपात और डिलीवरी करवाती थी। महिला को गर्भपात करने वाली दवाई दी। तभी टीम ने छापा मारा।

प्रतिबंधित दवाइयां मिली

ड्रग कंट्रोलर टीम ने डॉ. पूनम के घर से ऐसी दवाइयां भी बरामद की जो बिना रजिस्ट्रेशन के रखना गैर कानूनी है। इसके अलावा गर्भपात में इस्तेमाल होने वाला अन्य सामान भी सील कर दिया गया। 

पुलिस को सौंपे आरोपित

छापेमारी की कार्रवाई रात 10 बजे तक चलती रही। सभी सामान और क्लीनिक सील करने के बाद टीम ने दोनों आरोपितों को पुलिस के हवाले कर दिया। अब पुलिस मामले की जांच करेगी। 

सूचना के आधार पर की कार्रवाई

गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई है। इस दौरान टीम के सामने आया कि संतोष क्लीनिक से गर्भपात का धंधा चल रहा था। यहां ग्राहक को भेजा तो कड़ी जुड़ती गई और सेक्टर-2 की रहने वाली डॉ. पूनम का नाम सामने आया। डॉ. पूनम घर पर ही गर्भपात करवाती थी। उसके घर से प्रतिबंधित दवाइयां और अन्य सामान भी बरामद किया गया है। गर्भपात जैसा घिनौना काम करने वालों को बक्शा नहीं जाएगा। - डॉ. जेएस पुनिया, सिविल सर्जन, रोहतक।  

Tags:    

Similar News