बदमाशों के हौसले बुलंद : सिपाही पर कार सवारों ने की फायरिंग, गाड़ी में लगी गोलियां, बाल-बाल बचा
धारूहेड़ा थाना पुलिस ने सिपाही की शिकायत पर आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल किसी आरोपित की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है।;
रेवाड़ी : बीती रात गुरुग्राम पुलिस लाइन में ड्यूटी कर वापस रेवाड़ी लौट रहे हरियाणा पुलिस के सिपाही पर धारूहेड़ा के पास कार सवार बदमाशों ने फायरिंग कर दी। बदमाशों द्वारा चलाई गई दो गोलियां सिपाही की फॉर्च्यूनर कार में लगने से बाल-बाल बचे सिपाही ने कार सहित एक पेट्रोल पंप की तरफ भागकर अपनी जान बचाई। धारूहेड़ा थाना पुलिस ने सिपाही की शिकायत पर आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल किसी आरोपित की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है।
जानकारी के अनुसार हाल परिवार के साथ रेवाड़ी में बीएमजी के पास रह रहे नारनौल के सिराही बादली निवासी उमेद सिंह हरियाणा पुलिस में सिपाही के पद पर कार्यरत हैं तथा गुरुग्राम पुलिस लाइन में ड्यूटी है। 20 दिसंबर की रात वह नौरंगपुर गुरुग्राम पुलिस लाइन में ड्यूटी कर साथी हीरालाल के साथ बच्चों के पास रेवाड़ी आ रहा था। साढ़े आठ बजे धारूहेड़ा के पास एक होटल पर खाना-खाने के लिए रूके तथा खाना खाने के बाद साढ़े 10 बजे होटल से बाहर निकले। होटल से बाहर निकलने के बाद हीरालाल बाथरूम करने के लिए साइड में चला गया तथा उमेद ने गाड़ी को हाइवे की तरफ करना शुरू कर दिया। इसी दौरान सामने से आई एक कार से दो लोग उतरे तथा उमेद को निशाना बनाकर फायरिंग कर दी।
एक गोली कार के बंफर में लगी तथा दूसरी ड्राइवर साइड लगी। बदमाशों से बचने के लिए उमेद ने पहले गाड़ी को पीछे दौड़ाया तथा फिर दौड़ाकर एक पेट्रोल पंप में घुसा दिया। इसके बाद आरोपित रॉग साइड सर्विस रोड से होते हुए धारूहेडा की तरफ फरार हो गए। धारूहेड़ा पुलिस ने कॉस्टेबल उमेद की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।