बदमाशों ने पहले शराब ठेके पर की फायरिंग, फिर युवक को मार दी गोली

अजय सिंध्वीखेड़ा मार्ग पर खड़ा हुआ था, उसी दौरान दो कारों में सवार होकर पहुंचे युवकों ने फायरिंग(Firing) कर दी। गोली अजय की बाजू में जा धंसी। फिलहाल सदर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।;

Update: 2020-10-25 07:57 GMT

हरिभूमि न्यूज. जींद

गांव खरकरामजी में रविवार को दो कारों में सवार बदमाशों ने पहले शराब ठेके पर फायरिंग (Firing)  की, फिर एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया। हमलावारों (Attackers) के साथ घायल युवक का छतीस का आंकड़ा चला आ रहा है। घटना की सूचना पाकर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गए और हालातों का जायजा लिया। जिस युवक पर गोली मारने तथा फायरिंग करने के आरोप लगे है वह युवक हत्या के मामले (Murder case) में वांछित है और पुलिस को उसकी तलाश है। फिलहाल सदर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

गांव खरकरामजी निवासी अजय उर्फ लीलमा का गांव के ही सुनील उर्फ कोकड से पुरानी रंजिश चली आ रही है। अजय सिंध्वीखेड़ा मार्ग पर खड़ा हुआ था, उसी दौरान दो कारों में सवार होकर पहुंचे युवकों ने अजय पर फायरिंग कर दी। गोली अजय की बाजू में जा धंसी। अजय ने भागकर अपनी जान बचाई। अजय को गोली मारने से पूर्व कार सवार युवकों ने गांव के शराब के ठेके सामने भी फायरिंग की। घटना को अंजाम देकर आरोपित फरार हो गए। घायल अजय को परिजनों द्वारा सामान्य अस्पताल पहुंचाया गया।

अजय ने आरोप लगाया कि उस पर हमला गांव के ही सुनील उर्फ कोकड़ व उसके साथियों ने किया है। काबिलेगौर है कि लगभग तीन माह पहले अजय के साथी गांव शामलो कलां निवासी शराब ठेकेदार गांव खरकरामजी के निकट गोली मारकर हत्या कर दी थी। जिसमे सुनील उर्फ कोकड़ भी शामिल था, पुलिस ने सुनील के साथियों को गिरफ्तार कर लिया था लेकिन सुनील अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। सदर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सदर थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच पुरानी रंजिश चली आ रही है। जिसके चलते फायरिंग हुई है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।


Tags:    

Similar News