सोनीपत : खरखौदा में बदमाशों ने ज्वेलर्स को गोलियों से भून डाला
परिजनों ने किसी से रंजिश होने से मना किया है। पुलिस मामले में विभिन्न एंगल से जांच कर रही है।;
खरखौदा : शहर के दिल्ली मार्ग स्थित गुरुकुल वाली गली में सोमवार शाम को कार में सवार होकर आए चार हमलावरों ने ज्वेलर्स की पांच गोलियां मारकर हत्या कर दी। सूचना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। परिजनों ने किसी से रंजिश होने से मना किया है। पुलिस मामले में विभिन्न एंगल से जांच कर रही है। हमलावर दुकान में लगे सीसीटीवी में दिखाई दे रहे हैं।
मूलरूप से गांव गोपालपुर निवासी मनोज (35) अपने परिवार सहित वार्ड-7 की गुरुकुल वाली गली में रहते थे। उनके पिता हलवाई है और मां दिव्यांग है। मनोज की दो बेटी और एक बेटा है। वह करीब एक दशक से अपने घर के पास ही ज्वेलर्स की दुकान चलाते थे, लेकिन एक वर्ष पहले उन्होंने दुकान को मुख्य मार्ग पर शिफ्ट कर लिया था। सोमवार शाम को करीब पौने चार बजे मनोज घर से चाय पीकर दुकान पर पहुंचे थे। वह दुकान पर मौजूद थे कि इसी बीच कार सवार चार हमलावर उसकी दुकान पर पहुंचे। उन्होंने दुकान में घुसते ही मनोज पर गोलियां दागनी शुरू कर दी। हमलावर कर वह मौके से फरार हो गए। गोलियां चलने की आवाज सुनकर लोग अपनी दुकानों व घरों से बाहर निकले और मनोज की दुकान पर पहुंचे तो वह खून से लथपथ बेसुध पड़ा था। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। परिजनों ने अभी किसी से रंजिश होने से इंकार किया है। सूचना के बाद मौके पर खरखौदा पुलिस के जांच करने के साथ ही सीआईए-1 व एफएसएल की टीम भी पहुंची। साथ ही डीएसपी डा. रवींद्र कुमार ने भी घटना स्थल पर जाकर जांच की। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
शुरुआती जांच में पांच गोली मारने का अंदेशा
प्राथमिक जांच में मनोज को दो गोलियां सीने में, एक पेट में व एक बाजू में तथा एक गोली कमर के पास लगने के निशान बताए जा रहे हैं। वहीं मौके पर जांच करते हुए पुलिस की तरफ से खोल बरामद किए गए हैं। पुलिस का कहना है कि जांच व पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता लग सकेगा कि कितनी गोली मारी गई हैं।
हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, फिलहाल परिजनों की तरफ से किसी पर हत्या का शक जाहिर नहीं किया गया है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही हमलावरों का पता लगाकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
-विवेक मलिक, थाना प्रभारी, खरखौदा।