लूट में विफल होने पर बदमाशों ने मनी ट्रांसफर संचालिका को मारी गोली

घटना की सूचना मिलने पर डीएसपी रोहतास सिहाग, थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुखजीत सिंह, चौकी प्रभारी अशोक जाखड़ मौके पर पहुंचे और घटना के बारे में जानकारी जुटाई पर बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।;

Update: 2022-03-09 06:54 GMT

बरवाला : हिसार जिले के बरवाला में बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि,मंगलवार देर शाम तीन बदमाश एक मनी ट्रांसफर की दुकान में घुस गए और लूटपाट में सफलता नहीं मिली तो महिला को गोली मारकर मौके से फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल महिला को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं घटना की सूचना मिलने पर डीएसपी रोहतास सिहाग, थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुखजीत सिंह, चौकी प्रभारी अशोक जाखड़ मौके पर पहुंचे और घटना के बारे में जानकारी जुटाई पर बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। 

जानकारी देते एसबीआई बैंक के पास मनी ट्रांसफर सेंटर के संचालक विपिन ने बताया कि मंगलवार रात्रि लगभग 8 बजे दुकान को बंद करने की तैयारी चल रही थी वह मनी ट्रांसफर की दुकान पर पड़ोसी सोनू के साथ बैठे कर कैश संभाला रहे थे इसी दौरान बाइक पर सवार होकर तीन बदमाश आए जिन्होंने अपने चेहरे पर नकाब पहन रखा था और एक बदमाशा को पिस्तौल लेकर उसकी दुकान की तरफ आता ‌देख उसने कैबिन को अंदर से बंद कर लिया। बदमाश ने कैबिन खोलने के लिए कहा तो उन्होंने मना कर दिया तो गुस्साए  बदमाश ने कैबिन की खिड़की में हाथ डालकर पिस्तौल से गोली चला दी, जिससे गोली उनके साथ कैबिन में बैठी सेंटर संचालिका राज रानी के पेट में लग गई। जिसके कारण वह लहुलुहान होकर वहीं गिर गई। फायर करने के बाद बदमाश फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल संचालिका राज रानी को अस्पताल को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज चल रहा है।  


वहीं इस घटना की सूचना पाते ही डीएसपी रोहताश सिंह और थाना प्रभारी सुखबीर सिंह तथा पुलिस चौकी प्रभारी एसआई अशोक जाखड़ अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और वारदात के समय दुकान में बैठे दुकान संचालक वार्ड नंबर 4 निवासी विपिन आहूजा से इस घटना के बारे में जानकारी ली। इसके अलावा डीएसपी रोहतास सिंह ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला और जांच-पड़ताल आरंभ कर दी। पुलिस ने मौके से गोली का एक खोल भी बरामद कर लिया है।  

Tags:    

Similar News