भिवानी : बैंक से रुपये निकलवाकर घर जा रहे दुकानदार से बदमाशों ने तीन लाख की नकदी छीनी
पीड़ित दुकानदार ने बताया कि उसने पैसे मकान के निर्माण के लिए निकलवाए थे। वह बाइक स्टार्ट ही कर रहा था कि अचानक आरोपितों ने उसके हाथ से थैला छीन लिया और भाग गए। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी।;
हरिभूमि न्यूज : भिवानी
सोमवार शाम के बैंक (Bank) से रुपये निकलवाकर घर जा रहे एक दुकानदार (Shopkeeper) के हाथ से दो बदमाश थैला छीनकर फरार हो गए। थैले में करीब तीन लाख रुपये की नकदी थी। दुकानदार ने उक्त रुपये मकान के निर्माण के लिए बैंक से निकलवाए थे। बदमाश दुकानदार से थैला छीनकर शहर में घुस गए। पुलिस (Police) ने सूचना मिलते ही नाकाबंदी करनी शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार कृष्णा कॉलोनी निवासी अश्वनी ने पीएनबी बैंक से तीन लाख रुपये निकलवाए ओर थैले में डालकर बैंक के बाहर आ गया। जैसे ही वह बाइक पर बैठा और स्टार्ट करने लगा। इसी दौरान एक बाइक पर सवार होकर दो बदमाश आए और उसके हाथ से पैसों से भरा थैला छीनकर फरार हो गए। पीड़ित दुकानदार कुछ समझ पाता कि इससे पहले वह शहर में घुस गए।
पीड़ित ने बैंक अधिकारी व पुलिस को वारदात की सूचना दी। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। उस वक्त तक आरोपित बाजार में आंखों से ओझल हो चुके थे। पीड़ित ने बताया कि उसने पैसे मकान के निर्माण के लिए निकलवाए थे। वह बाइक स्टार्ट ही कर रहा था कि अचानक बाइक सवार दो बदमाशों ने उसके हाथ से थैला छीन लिया और भाग गए। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी। दूसरी तरफ पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर बैंक व बाहर लगे सीसीटीवी की रिकार्डिंग को खंगालना शुरू कर दिया।