Jind में युवक की हत्या कर कार में शव छोड़कर भागे आरोपित

सफीदों के हाट रोड पर शनिवार सरेराह खून से लथपथ युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। युवक की हत्या कांच की लैमन की बोतल घोंपकर की गई थी। वारदात को अंजाम देकर आरोपित शव को कार में छोड़ फरार हो गए। शहर थाना सफीदों पुलिस ने मृतक की पत्नी की शिकायत पर हिसार के तीन युवकों के खिलाफ हत्या समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।;

Update: 2020-06-27 09:47 GMT

हरिभूमि न्यूज : जींद

सफीदों ससुराल में आए हिसार (Hisar)  के युवक को मकबरा पीर पर पूजा अर्चना के बहाने बुला लैमन कांच की बोतल को घोंपकर निर्मम हत्या(killing) कर दी। खून से लथपथ शव को हत्यारे हाट रोड पर थाने से महज कुछ दूरी पर छोड़कर फरार हो गए। शहर थाना सफीदों पुलिस ने मृतक की पत्नी की शिकायत पर हिसार के तीन युवकों के खिलाफ हत्या समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सफीदों के हाट रोड पर शनिवार सरेराह खून से लथपथ युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। युवक की हत्या कांच की लैमन की बोतल घोंपकर की गई थी। वारदात को अंजाम देकर आरोपित शव को कार में छोड़ फरार हो गए। मृतक की शिनाख्त मूलत हिसार हाल आबाद एकता कालोनी रोहतक निवासी सुरेंद्र के रूप में हुई। जो चार दिन पहले अपनी ससुराल सफीदों आया था। हत्यारों के चेहरे हाट रोड पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गए।

मृतक की पत्नी डिंपल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि शनिवार सुबह हिसार निवासी रवि, आशू और बोहत ने उसके पति को पूजा अर्चना के बहाने सफीदों के मकबरा पीर पर बुलाया था। तीनों के साथ उसके पति की पहले से रंजिश थी। उसी रंजिश के चलते तीनों ने उसके पति की लैमन कांच की बोतल घोंपकर हत्या कर दी। हाट रोड पर लगे सीसीटीवी में हत्यारों की तस्वीरें कैद हो गई। शहर थाना सफीदों पुलिस ने डिंपल की शिकायत पर हिसार के तेलियान मोहल्ला निवासी रवि, आशू तथा बोहत व कुछ अन्य के खिलाफ हत्या समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

शहर थाना सफीदों प्रभारी देवीलाल ने बताया कि मृतक की रंजिश चली हुई थी। जिसके चलते हत्या को अंजाम दिया गया। फिलहाल तीन युवकों को नामजद कर कुछ अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

Tags:    

Similar News