राशन डिपो पर गरीबों को मिट्टी व कंकड़ युक्त गेहूं मिल रहा

पात्र परिवारों को पांच किलो गेहूं प्रति सदस्य मुफ्त दिया जाएगा। इसके अलावा पहले की तरह दो रुपये किलो के हिसाब से गेहूं मिलेगा। राशन डिपो पर वितरण प्रक्रिया चालू हो चुकी है, लेकिन लोगों को जो गेहूं दिया जा रहा है उसकी गुणवत्ता सही नहीं है। गेहूं में काफी मिट्टी और कंकड़ आ रहे हैं।;

Update: 2021-05-19 08:38 GMT

हरिभूमि न्यूज. बहादुरगढ़

राशन डिपो पर सस्ते अनाज का वितरण शुरू हो चुका है, लेकिन इन दिनों कुछ डिपो पर पात्र परिवारों को मिट्टी व कंकड़ युक्त गेहूं मिल रहा है। कंकड़ युक्त अनाज मिलने पर लोगों में नाराजगी है। लोग इसका विरोध कर रहे हैं, वहीं डिपो होल्डरों का कहना है कि आगे से सप्लाई ऐसी आई है तो क्या करें।

दरअसल, कोरोना के चलते इस दफा पात्र परिवारों को पांच किलो गेहूं प्रति सदस्य मुफ्त दिया जाएगा। इसके अलावा पहले की तरह दो रुपये किलो के हिसाब से गेहूं मिलेगा। राशन डिपो पर वितरण प्रक्रिया चालू हो चुकी है, लेकिन लोगों को जो गेहूं दिया जा रहा है उसकी गुणवत्ता सही नहीं है। गेहूं में काफी मिट्टी और कंकड़ आ रहे हैं। राजेंद्र, नवीन व विजय आदि ने कहा कि लाइनपार में मंगलवार को गेहूं बांटा गया।

गेहूं में बहुत गंदगी है। काफी कंकड़ है। इसे साफ करने में ही काफी समय लग जाएगा। सस्ते राशन की योजना पात्र परिवारों की मदद के लिए की गई है, लेकिन इस तरह से राशन बांटा जाना तो सही नहीं है। इस संबंध में जब डिपो होल्डर से शिकायत की तो उसने हवाला दिया कि आगे से ही सप्लाई ऐसी है। लोगों का कहना है कि संबंधित विभाग के अधिकारियों व जन प्रतिनिधियों को इस ओर ध्यान देना चाहिए, ताकि पात्रों को योजना का सही से लाभ मिल सके।

Tags:    

Similar News