यमुनानगर : पैरोल पर आए कैदी ने साथी के साथ मिलकर युवक को लूटा
पुलिस ने आरोपित व उसके साथी के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर ले लिया।;
हरिभूमि न्यूज. यमुनानगर
लूट मामले में सात वर्ष कैद की सजा काट रहे कैदी ने पैरोल पर छूटने के बाद फिर से अपने के साथी के साथ मिलकर युवक पर हथियार से हमला कर उसकी स्कूटी व मोबाइल लूट लिया। पुलिस ने आरोपित व उसके साथी के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर ले लिया। इससे पहले भी पकड़े गए आरोपित कैदी के खिलाफ लूट व छीना झपटी के दर्जन भर मामले अदालत में विचाराधीन हैं।
जानकारी के मुताबिक पुलिस की स्पेशल सेल को सूचना मिली थी कि शहर के रटौली मार्ग पर दो युवक संदिग्ध हालत में घूम रहे हैं। सूचना मिलते ही स्पेशल सेल के प्रभारी इंस्पेक्टर राजेश राणा ने टीम गठित कर मौके पर जांच के लिए ड्टोजा। जांच टीम ने मौके पर जाकर वहां घूम रहे दोनों आरोपितों को पकड़ लिया और पूछताछ की। पूछताछ में आरोपितों की पहचान मुखर्जी पार्क निवासी गोपाल व बंटी के नाम से हुई। इस दौरान पूछताछ में पता चला कि पकड़े गए आरोपितों में गोपाल नामक युवक पहले ही लूट मामले में सात साल की कैद की सजा काट रहा है। वह कुछ दिन पहले ही जेल से पेरोल लेकर घर आया है। पेरोल पर छूटने के बाद आरोपित गोपाल ने अपने साथी बंटी के साथ मिलकर कुछ दिन पहले रुप नगर निवासी आशीष पर हथियार से हमला करके उसकी स्कूटी व मोबाइल लूट लिया था। पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार कर उन्हें अदालत में पेश कर रिमांड पर ले लिया।
आरोपित कैदी के खिलाफ दर्जन मामले हैं कोर्ट में विचाराधीन
जिला पुलिस की स्पेशल सेल के प्रभारी राजेश राणा ने बताया कि आरोपित गोपाल के खिलाफ पहले से ही लूट, स्नेचिंग व चोरी आदि के दर्जन भर मामले अदालत में विचाराधीन हैं। जबकि एक लूट के मामले में पहले से ही सात साल की कैद की सजा काट रहा है और कुछ दिन पहले ही पेरोल पर अपने घर आया है। मगर घर आते ही उसने फिर से अपने साथी के साथ मिलकर लूट की वारदात को अंजाम दे दिया। आरोपितों से पूछताछ जारी है।