स्कूल डायरेक्टर ने फीस को लेकर अभिभावक को दी धमकी, तो प्रधानमंत्री आफिस ने हरियाणा सरकार को किया जवाब तलब
हरियाणा सरकार ने वीडियो (Video) की जांच के लिए एचसीएस ऑफिसर दिनेश सिंह यादव को जांच अधिकारी बना कर शीघ्र एक्शन (Action) लेकर रिपोर्ट देने को कहा है।;
फरीदाबाद। मॉडर्न डीपीएस डायरेक्टर यूएस वर्मा द्वारा अपने एक पेरेंट्स को पनिशमेंट देने की धमकी (Threat) का वीडियो हरियाणा अभिभावक एकता मंच द्वारा ट्वीट के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजने पर पीएमओ ऑफिस ने हरियाणा सरकार को जांच के आदेश दिए हैं।
हरियाणा सरकार ने वीडियो की जांच के लिए एचसीएस ऑफिसर दिनेश सिंह यादव को जांच अधिकारी बना कर शीघ्र एक्शन लेकर रिपोर्ट देने को कहा है। मंच के प्रदेश महासचिव कैलाश शर्मा व जिला सचिव डॉ मनोज शर्मा ने कहा है कि 3 दिन पहले जब एक पेरेंट्स ने मॉडर्न डीपीएस के डायरेक्टर (Director) यूएस वर्मा से मांगी जा रही ट्रांसपोर्ट फीस, एनुअल चार्ज व बढ़ाई गई ट्यूशन फीस देने का विरोध किया तो वर्मा ने उसको पनिशमेंट देने की धमकी दी और कहा कि मैं किसी पेरेंट्स एसोसिएशन को मान्यता प्रदान नहीं करता हूं। कोर्ट ने आदेश कर दिए हैं बढ़ी हुई फीस एनुअल चार्ज ली जाए अत: उसको शीघ्र जमा कराओ वरना आपके बच्चे को पनिशमेंट मिलेगा, स्कूल से निकाल दिया जाएगा। हां अगर अकेले में मिलोगे तो फीस में छूट दे दी जाएगी।
मंच ने डायरेक्टर व पेरेंट्स की बातचीत का वीडियो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ट्वीट से भेजकर कहा कि, मोदी जी न्याय करो, वीडियो सुन कर कार्रवाई करोए, ट्वीट को काफी संख्या में पेरेंट्स ने ट्वीट किया जिस पर पीएमओ ऑफिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए हरियाणा सरकार से एक्शन देकर रिपोर्ट मांगी है। हरियाणा सरकार ने भी तुरंत कार्रवाई करते हुए एचसीएस अधिकारी दिनेश सिंह यादव को तुरंत जांच करने को कहा है।
कैलाश शर्मा ने सभी पेरेंट्स से कहा है कि वे एकजुट व जागरूक होकर के पहले की तरह ही प्राइवेट स्कूलों की प्रत्येक मनमानी का बिना किसी डर के खुलकर विरोध करें और किसी भी समस्या के लिए मंच से संपर्क करें मंच उनकी पूरी मदद करेगा।