हरियाणा विधानसभा के लिए नई जगह की तलाश जारी, स्पीकर और सीएम ने अमित शाह से मांगा वक्त

अफसरों ने हरियाणा की विधानसभा को लेकर एक जगह कलाग्राम के पास तो दूसरा स्थान आईटी पार्क के पास में सुझाया है। लेकिन स्पीकर हरियाणा यह जगह विधानसभा के आसपास लिए जाने के पक्ष में हैं।;

Update: 2022-03-24 08:29 GMT

 हरियाणा विधानसभा को चंडीगढ़ में ही कोई दूसरा स्थान दिलाने को लेकर हरियाणा विधानसभा (Haryana Assembly) अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता बेहद ही गंभीर नजर आ रहे हैं। उनका कहना है कि इस क्रम में वे चंडीगढ़ प्रशासक सहित तमाम अफसरों से मंथन कर चुके हैं। इन अफसरों ने हरियाणा की विधानसभा को लेकर एक जगह कलाग्राम के पास तो दूसरा स्थान आईटी पार्क के पास में सुझाया है। लेकिन स्पीकर हरियाणा यह जगह विधानसभा के आसपास लिए जाने के पक्ष में हैं, इसलिए उन्होंने इस संबंध में नियम कानूनों का अध्ययन करने के साथ ही कुछ स्थान वर्तमान विधानसभा के पास विकल्प के तौर पर तलाश कर लिए हैं लेकिन कुछ अफसर इसमें कई तरह के तकनीकी पेंच अटका रहे हैं।

इस क्रम में हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता और सीएम हरियाणा मनोहरलाल (Haryana CM Manoharlal) का केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ में मुलाकात का कार्यक्रम है। 25 मार्च को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को चंडीगढ़ में आना है, लेकिन उनके यूपी में सीएम द्वारा शपथ ग्रहण आदि कार्यक्रम को लेकर आने की कम ही संभावना हैं। इस कारण से अब जब भी उनका चंडीगढ़ आगमन होगा उस वक्त सीएम और स्पीकर उनके सामने हरियाणा के हितों से जुड़े मुद्दों को रखने का काम करेंगे।

दिल्ली में जाकर भी कर सकते हैं मुलाकात

हरियाणा के सीएम मनोहरलाल और विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता इस संबंध में जल्द ही दिल्ली में जाकर भी केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) के साथ में मुलाकात करने की योजना बना रहे हैं ताकि हरियाणा के हितों को लेकर कोई ठोस कदम उठाया जा सके। इसके साथ ही गुप्ता ने वर्तमान विधानसभा से अपनी दावेदारी छोड़ने की बात से इनकार किया है, लेकिन जिन कमरों को खाली करने के लिए कहा जा रहा था, उन पर हरियाणा नई जमीन मिलने के बाद में हक छोड़़ सकता है।

Tags:    

Similar News