आईटीआई में दाखिले के लिए दूसरी मेरिट सूची 20 अक्टूबर को जारी होगी

कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग की ओर से दाखिला प्रक्रिया (Admission process) के लिए जारी शेड्यूल के मुताबिक 16 अक्टूबर से ट्रेड (Trade) बदलने का कार्य शुरू कर दिया गया था।;

Update: 2020-10-19 06:06 GMT

हरिभूमि न्यूज. बहादुरगढ़

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में इंजीनियरिंग और गैर-इंजीनियरिंग ट्रेड में पहली मेरिट सूची में शामिल विद्यार्थियों ने 18 अक्टूबर तक अपने ट्रेड के विकल्प में बदलाव किया।

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य जगमेंद्र सिंह मलिक ने बताया कि कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग की ओर से दाखिला प्रक्रिया के लिए जारी शेड्यूल के मुताबिक 16 अक्टूबर से ट्रेड बदलने का कार्य शुरू कर दिया गया था। कुछ विद्यार्थियों ने अपने ट्रेड में ऑनलाइन बदलाव किया तो कुछ ने संस्थान में बनी हेल्पडेस्क की मदद ली। इसके बाद विभिन्न ट्रेड में बची सीटों पर दाखिले के लिए दूसरी मेरिट सूची 20 अक्टूबर को जारी होगी। इसके तहत मूल दस्तावेजों के सत्यापन का कार्य 21 अक्टूबर तक ऑनलाइन किया जाएगा। दस्तावेज पूरे पाए जाने वाले विद्यार्थी को मैसेज दिया जाएगा। सूची में शामिल विद्यार्थी 25 अक्टूबर तक ऑनलाइन दाखिला फीस जमा करवा सकते हैं। 

Tags:    

Similar News