COVID-19 पर ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता परीक्षा के द्वितीय चरण का आयोजन 23 जून को
द्वितीय अन्तिम चरण की परीक्षा निबंधात्मक होगी, जिसमें प्रतिभागी कम्प्यूटर, लैपटॉप व मोबाइल पर दिए गए लिंक के माध्यम से अपना उत्तर दे सकते हैं इसके अतिरिक्त प्रतिभागी नोट बुक पर अपना उत्तर लिख कर वॉट्सअप नं0 8816840349 पर भी भेज सकते हैं।;
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (Haryana School Education Board) द्वारा कोविड-19 से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर बचाव हेतु जागरूकता लाने के उद्देश्य से ऑनलाइन प्रश्रोत्तरी प्रतियोगिता परीक्षा के द्वितीय अन्तिम चरण का आयोजन 23 जून, 2020 को करवाया जा रहा है।
बोर्ड के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी के तत्वाधान में कोरोना महामारी (कोविड-19)पर आधारित इस ऑनलाइन प्रश्रोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन 16 जून, 2020 को करवाया गया था। इस प्रतियोगिता में 28265 प्रतिभागियों द्वारा भाग लिया गया जिसमें ग्रुप-ए में कक्षा छठीं से आठवीं तक 6877, ग्रुप-बी में कक्षा नौंवी से दसवीं तक 10071 एवं ग्रुप-सी ग्यारहवीं से बारहवीं तक 11317 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया गया था। उन्होंने आगे बताया कि इस प्रतियोगिता के तीनों ग्रुपों में समान रैंक प्राप्त करने वाले कक्षा छठीं से आठवीं तक 306, कक्षा नौंवी से दसवीं तक 300 एवं ग्यारहवीं से बारहवीं तक 303 प्रतिभागी चयनित हुए जिनके द्वितीय अन्तिम चरण की परीक्षा का आयोजन 23जून 2020 को सांय 3:00 बजे से 4:00 बजे तक करवाया जा रहा है। चयनित हुए प्रतिभागियों की सूची बोर्ड वेबसाइट www.bseh.org.in पर उपलब्ध है।
उन्होंने बताया कि द्वितीय अन्तिम चरण की परीक्षा निबंधात्मक होगी, जिसमें प्रतिभागी कम्प्यूटर, लैपटॉप व मोबाइल पर दिए गए लिंक के माध्यम से अपना उत्तर दे सकते हैं इसके अतिरिक्त प्रतिभागी नोट बुक पर अपना उत्तर लिख कर वॉट्सअप नं0 8816840349 पर भी भेज सकते हैं। उन्होंने बताया कि ऐसे प्रतिभाग जो 16जून 2020 को आयोजित हुई मुख्य प्रतियोगिता में शामिल नहीं हो पाए थे, उन्हें 17 व 18 जून 2020 को बोर्ड की साईट पर उपलब्ध लिंक पर अपना सामान्य ज्ञान बढ़ाने के लिए अवसर दिया गया था। इन दो दिनों में लगभग 900 प्रतिभागियों द्वारा भाग लिया, ऐसे प्रतिभागियों को इन तिथियों का ई-प्रमाण पत्र जारी कर दिए गए हैं।