यूक्रेन से रोहतक लौटा छात्र बोला : बंकर में छिपकर जान बचा रहे छात्र खाने-पीने तक के लाले पड़े, चारों तरफ बमबारी से डर का माहौल

यूक्रेन में फंसे छात्र सौरभ के घर लौटने पर परिजनों ने राहत की सांस ली और खुशी में मिठाई बाटी। दरअसल रोहतक की श्याम कॉलोनी के रहने वाले सौरभ राठी सुक्रेन में एमबीबीएस के स्टूडेंट हैं।;

Update: 2022-02-26 04:56 GMT

हरिभूमि न्यूज:रोहतक

यूक्रेन में एमबीबीएस पढ़ रहे सौरभ राठी रोहतक अपने घर पहुंचे तो मां की आंखों आंसू छलक पड़े। युद्ध के हालात से सरक्षित लौटे अपने बेटे को देखते हुए गले लगा लिया। बहन भी भावुक हो गई। रोहतक अपने घर पहुंचे छात्र सौरभ राठी ने अपना दर्द बयां किया।

उन्होंने बताया कि सरकार की तरफ से अभी तक कोई मदद नहीं पहुंची। युक्रेन में बुरे हालात हो गए हैं और खाने-पीने तक के लाले पड़ गए हैं। यही नहीं भारतीय छात्र बंकर में बैठकर भी ऑनलाइन क्लास लगा रहे हैं और सभी परेशान हैं। सौरभ राठी का कहना है चारों तरफ बमबारी हो रही है। यूक्रेन में फंसे छात्र सौरभ के घर लौटने पर परिजनों ने राहत की सांस ली और खुशी में मिठाई बाटी। दरअसल रोहतक की श्याम कॉलोनी के रहने वाले सौरभ राठी सुक्रेन में एमबीबीएस के स्टूडेंट हैं। सौरभ् का कहना है कि यूक्रेन में बहुत बुरे हालात हो गए हैं।

सौरभ राठी ने बताया कि सरकार ने कहा है कि वह बॉर्डर तक आएं जबकि उनके पास पैसे तक नहीं है। इसलिए सरकार जल्द से जल्द यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को वहां से निकाल ले। वहीं घर पहुंचने पर सौरव राठी की मां ने राहत की सांस ली और बाकी बचे छात्रों को भी सरकार से बाहर निकालने की गुजारिश।

बता दें कि यूक्रेन में फंसे भारतीयों के लिए हेल्पलाइन नंबर 380660868061 जारी किया है।

Tags:    

Similar News