बारिश में गर्मागरम चाय व बिस्कुट लेकर पहुंचीं पुलिस अधीक्षक, जवानों ने कहा शुक्रिया मैम
इस बारे मे जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ. अंशु सिंगला ने कहा कि पुलिस दिन हो या रात गर्मी हो या सर्दी हर मौसम मे डयूटी करते हुऐ अपने कर्तव्य का निर्वहन करती है। यही पुलिस का परम कर्तव्य भी है। उन्होने कहा कि कुरुक्षेत्र पुलिस उनका परिवार है और परिवार की मुखिया होने के नाते उनके स्वास्थ्य और सुविधाओ का ध्यान रखना उनकी जिम्मेवारी है।;
कुरुक्षेत्र : पुलिस महानिदेशक हरियाणा द्वारा नाइट डोमिनेशन (Night Domination) के आदेश प्राप्त हुए थे। आदेशों की पालना करते हुए जिला कुरुक्षेत्र में भी नाइट डोमिनेशन के नाके लगाकर वाहनों की चेकिंग की गई। शनिवार को दिन से ही लगातार बारिश हो रही थी। ऐसे में ड्यूटी पर खड़े जवानों की सेहत का ध्यान रखते हुए पुलिस अधीक्षक जब डयूटियों को चेक करने के लिए निकली तो अपने साथ गर्मागरम चाय व बिस्कुट लेकर निकली। उन्होंने नाकों पर खड़े जवानों को चाय पिलाई। कड़कड़ाती ठंड और भारी बारिश में गर्मागरम चाय मिलने पर पुलिस जवानों ने पुलिस अधीक्षक के इस कार्य की प्रशंसा की और उन्हे धन्यवाद कहा।
इस बारे मे जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ. अंशु सिंगला ने कहा कि पुलिस दिन हो या रात गर्मी हो या सर्दी हर मौसम मे डयूटी करते हुऐ अपने कर्तव्य का निर्वहन करती है। यही पुलिस का परम कर्तव्य भी है। उन्होने कहा कि कुरुक्षेत्र पुलिस उनका परिवार है और परिवार की मुखिया होने के नाते उनके स्वास्थ्य और सुविधाओं का ध्यान रखना उनकी जिम्मेदारी है। उसी जिम्मेदारी को निभाते हुए बरसात और ठण्ड मे डयूटी पर तैनात जवानो को चाय पिलाई गई।
जिला पुलिस द्वारा नाइट डोमिनेशन के दौरान 1144 वाहनों की चेकिंग।
जिला पुलिस द्वारा नाइट डोमिनेशन के तहत 1144 वाहनों की जांच व 08 वाहनों के चालान किये गये । बिना मास्क के 19 चालान किये गये । इसके अतिरिक्त बिना लाइसेंस व बिना परमिट के 188 बोतल देसी शराब व जुआ अधिनियम के तहत 02 मामले दर्ज करके 7270 रुपये बरामद किये गये । पुलिस महानिदेशक हरियाणा के आदेश से हर माह किसी भी दिन नाइट डोमिनेशन के लिए नाकाबन्दी के आदेश पारित किये जाते हैं। पुलिस महानिदेशक, हरियाणा के आदेशानुसार जिला पुलिस कुरूक्षेत्र द्वारा नाइट डोमिनेशन के तहत क्षेत्र में 33 स्थानों पर विशेष नाकाबंदी करके वाहनों की गहनता से जांच की गई।