दीवार में सेंध लगाकर चोरों ने खंगाला बैंक, तिजोरी नहीं तोड़ पाए
रुपये हाथ न लगने पर चोर सीसीटीवी की डीवीआर चोरी कर फरार हो गए। पुलिस ने मामले में अज्ञात चोरों पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।;
हरिभूमि न्यूज : यमुनानगर
चोरों ने छछरौली थाना क्षेत्र के गांव भीलपुरा में सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक (Sarva Haryana Gramin Bank) में दीवार में सेंध लगाकर बैंक को खंगाल डाला। लेकिन चोर सेफ तोड़ने में असफल रहे। रुपये हाथ न लगने पर चोर सीसीटीवी (CCTV) की डीवीआर चोरी कर फरार हो गए। पुलिस ने मामले में अज्ञात चोरों पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक शशि कुमार ने छछरौली पुलिस को दी शिकायत में बताया कि रोज की तरह वह शनिवार को बैंक बंद करके घर चले गए थे। उन्हें सूचना मिली थी कि बैंक की दीवार में सेंध लगी हुई है। सूचना पर वे मौके पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि चोरों ने बैंक की दीवार में सेंध लगाई हुई है। जब वे बैंक के अंदर गए तो सामान इधर उधर बिखरा पड़ा था। कैश सेफ की जांच की तो चोरों ने उसे भी क्षतिग्रस्त किया हुआ था। हालांकि सेफ तोड़ने में चोर नाकाम रहे। इसके बाद जब उन्होंने सीसीटीवी की फुटेज देखनी चाही तो उनकी डीवीआर गायब मिली। चोर पहचान न आने की वजह से सीसीटीवी डीवीआर चोरी करके ले गए। इसकी सूचना पुलिस को दी गई।
सूचना मिलने पर छछरौली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की। छछरौली थाना प्रभारी लज्जा राम का कहना है कि मामले में अज्ञात चोरों पर केस दर्ज कर लिया गया है। बैंक की सेफ सुरक्षित है। चोर केवल डीवीआर चोरी करके ले गए।