चप्पल कांड : मार्केट कमेटी सचिव का समर्थन करने वाली Khap Panchayat के खिलाफ केस दर्ज करवाएगा महिला आयोग
हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्ष प्रतिभा सुमन (Pratibha Suman) ने कहा खाप पंचायत के ऐसे लोगों की हरकत से हैरान हूं। उन्होंने कहा खाप पंचायत के कुछ लोगों के खिलाफ हरियाणा महिला आयोग इसलिए कार्रवाई कर रहा है क्योंकि सोनाली फोगाट की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जो खाप पंचायत आयोजित हुई उस पंचायत में कुछ लोगों ने भरी पंचायत में अश्लील बातें की और एक अश्लील वीडियो पंचायत के बीच दिखाते हुए एक महिला के बारे में अश्लीलता का प्रचार किया।;
फतेहाबाद। टिकटॉक स्टार और भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट(Sonali Phogat) के 'चप्पल कांड' मामले में मार्केट कमेटी सचिव सुल्तान सिंह के समर्थन में उतरने वाली खाप पंचायत के कुछ लोगों के खिलाफ हरियाणा महिला आयोग(Haryana Women Commission) कानूनी कार्रवाई करने की तैयारी में जुटा हुआ है। इस बात की जानकारी हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्ष प्रतिभा सुमन ने फतेहाबाद में मीडिया से बात करते हुए दी।
उन्होंने कहा खाप पंचायत के कुछ लोगों के खिलाफ हरियाणा महिला आयोग इसलिए कार्रवाई कर रहा है क्योंकि सोनाली फोगाट की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जो खाप पंचायत आयोजित हुई उस पंचायत में कुछ लोगों ने भरी पंचायत में अश्लील बातें की और एक अश्लील वीडियो पंचायत के बीच दिखाते हुए एक महिला के बारे में अश्लीलता का प्रचार किया।
खाप पंचायत के खिलाफ महिला आयोग द्वारा कानूनी कार्रवाई करने की तैयारी के बारे में जानकारी देते हुए प्रतिभा सुमन ने कहा कि हरियाणा महिला आयोग की टीम ने खाप पंचायत के दौरान उक्त कृत्य से जुड़े सभी तरह के तथ्य और सबूत सरकार को सौंप दिए हैं और उम्मीद है कि जल्द ही खाप पंचायत में महिला को अपमानित करने वाला वीडियो दिखाने के मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी। प्रतिभा सुमन ने कहा सोनाली फोगाट ने मार्केट कमेटी सचिव से जो मारपीट की वह किस हालात में की उस समय की नजाकत को भी समझना जरूरी है।
आयोग की अध्यक्ष से जब सुल्तान सिंह से संबंधित ऑडियो को सार्वजनिक करने का सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि केवल मात्र ऑडियो तक ही मार्केट कमेटी सचिव की सच्चाई सीमित नहीं है। महिला आयोग के सामने एक व्हाट्सएप ग्रुप भी आया है जिसमे मार्केट कमेटी सचिव स्तर के अधिकारी जुड़े हैं और इस व्हाट्सएप ग्रुप में महिलाओं के बारे में गंदे कमेंट और अश्लीलता भरी बातें की जाती हैं। इस व्हाट्सएप ग्रुप की जांच के लिए आईटी को लिखा गया है मामले में नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।