बुआ के घर आए युवक की चाकू मारकर हत्या

पाड़ा मोहल्ला निवासी कामेश अपनी बुआ के घर पर गया हुआ था, जहां उनका आसपास के लोगों के साथ विवाद हो गया। आरोप है कि इस दौरान दूसरे पक्ष ने कामेश को चाकू मार दिए,;

Update: 2021-06-08 06:57 GMT

हरिभूमि न्यूज : रोहतक

प्रणाम ओला में सोमवार की देर रात दो पक्षों में जमकर बवाल हुआ। इस दौरान एक युवक को चाकू मार दिया गया। घायल को उपचार के लिए पीजीआई में भर्ती कराया गया है जहां पर देर रात तक उसका उपचार  के दौरान उसकी मौत हो गई   वहीं ओल्ड सब्जी मंडी थाना पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

पाड़ा मोहल्ला निवासी कामेश अपनी बुआ के घर पर गया हुआ था, जहां उनका आसपास के लोगों के साथ विवाद हो गया। आरोप है कि इस दौरान दूसरे पक्ष ने कामेश को चाकू मार दिए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया, उसके परिजनों ने उसको पीजीआई में भर्ती कराया। जहां उसका देर रात तक उपचार चल रहा था।

वहीं मामले की जानकारी मिलते ही ओल्ड सब्जी मंडी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। एसएचओ बजे सिंह का कहना है कि अस्पताल में इलाज के दौरान कामेश की मौत हो गई। आरोपितों की तलाश की जा रही है। घटना के कारणों की जांच की जा रही है। चाकू मारने वाले आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Tags:    

Similar News