ठगों का जाल : ऐसा कोई दिन नहीं जब किसी के साथ न हो रही हो साइबर ठगी
इस बारे में पुलिस अधीक्षक चन्द्रमोहन ने बताया कि आज का युवा वर्ग इस प्रकार के अपराधों बारे जानकारी लेकर आप व दूसरों को भी सुरक्षित कर सकता है।;
हरिभूमि न्यूज : नारनौल
जिला में ऐसा कोई दिन नहीं जब किसी ना किसी के साथ साइबर ठगी नहीं हो रही। आए दिन इन ठगों के जाल में फंसकर लोग जीवनभर की कमाई को मिनटों में खत्म कर रहे है। ऐसा भी नहीं की पुलिस कुछ नहीं कर रही हो। लेकिन इन साइबर ठगों का जाल प्रदेश के दूसरे हिस्सों से जुड़ा होने की वजह से एक केस को सुलझाने में ही कई दिनों का समय लग रहा है। पुलिस समय-समय पर साइबर अपराध से बचने के उपाय के प्रति जागरूक भी कर रही है। आमजन को ऑनलाइन ठगी से बचने के लिए एडवाइजरी जारी की जाती है। जिसमें साइबर अपराधों से बचने के लिए विस्तार से जानकारी दी जाती है। जिसमें बताया जाता है कि आजकल किस प्रकार साइबर अपराधी आमजन को अपना शिकार बनाते हैं तथा उससे किस प्रकार बचा जा सकता है।
इस बारे में पुलिस अधीक्षक चन्द्रमोहन ने बताया कि आज का युवा वर्ग इस प्रकार के अपराधों बारे जानकारी लेकर आप व दूसरों को भी सुरक्षित कर सकता है। आधुनिक समय में आपके मोबाइल पर अनेक प्रकार के मैसेज आते हैं, जिनको क्लिक करते ही आप का सारा डाटा साइबर आपराधियों के पास चला जाता है और आप ठगी का शिकार हो जाते हैं। आप किसी भी अनजान व्यक्ति के पास कोई भी अवांछनीय संदेश ना भेजें तथा अपना किसी प्रकार का संदेश शेयर न करें तथा ना ही किसी अनजान व्यक्ति से अपना ओटीपी शेयर करें। किसी अंजान व्यक्ति के साथ आधार नंबर, इमेल आईडी, सत्यापन कोड व अन्य निजी जानकारी सांझा न करें। सोशल मीडिया खातों के लिए दो चरणीय सत्यापन को सक्रिय करें। यह आपके खाते की सुरक्षा को बढ़ाएगा। पिन या किसी अन्य संवेदनशील व्यक्तिगत जानकारी के लिए पूछने वाले व्यक्तिगत संदेशों पर प्रतिक्रिया न दें। मैसेजिंग एप्स या सोशल मीडिया ऐसे किसी भी प्रकार के मैसेज नहीं भेजता है और न ही फोन या संदेश के द्वारा आपसे कोई निजी जानकारी मांगता है। व्यक्तिगत संदेशों पर प्रतिक्रिया न दें, सतर्क रहे, सुरक्षित रहें।
टोल फ्री नंबर 155260 पर दें सूचना या नजदीक थाना में दर्ज करवाएं शिकायत
पुलिस प्रवक्ता सुमित कुमार ने बताया कि महेंद्रगढ़ जिला पुलिस की ओर से साइबर अपराधों से आमजन को बचाने के लिए समय-समय पर कम्पयूटर, अन्य डिवाइस को हैकर से बचाने, सोशल मीडिया अकाउंट व बैंक अकाउंट को सुरक्षित रखने बारे में जागरूक किया जाता है। उन्होंने बताया कि अगर आपके साथ किसी भी प्रकार का साइबर अपराध हो जाता है या आप किसी ऑनलाइन ठगी का शिकार हो जाते हैं तो इसकी शिकायत नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट साइबर क्राइम डॉट जीओवी डॉट इन पर दर्ज करवाएं या इसकी सूचना टोल फ्री नंबर 155260 पर दें अथवा नजदीक पुलिस स्टेशन में अपनी शिकायत दर्ज करवाएं।