Omicron : हरियाणा में सभी रैलियों, जलसों और जुलूस पर लग सकती है रोक, स्वास्थ्य मंत्री ने मुख्य सचिव को लिखा पत्र
मंत्री अनिल विज ने कहा कि भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर रोक लगाना जरूरी है और कोरोना के नियमों का सभी जिलों में प्रशासन को सख्ती से पालन करवाना चाहिए।;
कोविड संक्रमण-19 की तीसरी लहर और मरीजों की बढ़ती संख्या को लेकर चिंतित हरियाणा के गृह एवं सेहत मंत्री अनिल विज ने हरियाणा के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर प्रदेश में रैलियों और सार्वजनिक कार्यक्रमों पर तुरंत ही रोक लगाए जाने के लिए कहा है। इसके अलावा विज ने स्वास्थ्य महकमे से जुड़े आला अफसरों से टीकाकरण की मुहिम को तेज करने व बच्चों के टीके लिए पहले से ही तैयारी करने को कहा है। उन्होंने बताया कि राज्य में एक जनवरी से बच्चों को टीका लगाने के लिए पंजीकरण करने की मुहिम चलेगी व तीन जनवरी से वैक्सीन बच्चों को लगाने की मुहिम शुरु हो जाएगी। बच्चों के लिए वैक्सीन केंद्रों पर अलग से लाइन लगाए जाने की व्यवस्था कर रहे हैं। इतना ही नहीं इनके लिए अलग से पैरामेडिकल स्टाफ और अलग केंद्र तैयार करने को कहा गया है।
विज गुरुवार को चंडीगढ़ स्थित अपने आफिस में मीडिया से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने बताया कि राज्य में 96 फीसदी को एक वैक्सीन लगाई जा चुकी है। दूसरी तरफ 68 फीसदी को डबल वैक्सीन लग चुकी है। इन दिनों वैक्सीन लगवाने वाले बड़ी संख्या में आगे आ रहे हैं। तीन जनवरी से 15 साल से 18 साल तक के बच्चों को वैक्सीन लगाने का काम होगा। पहले पंजीकरण और बाद में टीकाकारण की शुरुआत होने जा रही है। सीएमओ बच्चों को वैक्सीन मामले में अलग से केंद्र अथवा अलग से लाइन आदि की व्यवस्था कर सकेंगे। इसी तरह से कोविड वारियर्स को दस जनवरी से बूस्टर डोज दी जानी है। उन्होंने बताया कि 60 साल से ऊपर के व्यक्ति को सर्टिफिकेट दिखाने की जरूरत नहीं है, उनको डोज दी जाएगी। विज ने रैलियों और सार्वजनिक कार्यक्रमों को लेकर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि जिस हिसाब से विशेषज्ञ इसके बढ़ने की बात कर रहे है, उसको देखते हुए हमें जल्द ही कोई कदम उठाना होगा। रैलियों और सार्वजनिक कार्यक्रमों पर तुरंत रोक लगनी चाहिए, इस बारे में हमने राज्य के मुख्य सचिव संजीव कौशल को पत्र लिखा है।
नए साल पर नहीं होंगे 11 बजे के बाद कार्यक्रम
नए साल के जश्न में रातभर डूबने वालों को इस बार भी निराश होना पड़ेगा, क्योंकि पहले से ही रात्रि 11 बजे से लेकर सुबह छह बजे तक रात्रि कर्फ्यू लगाए गए हैं। इस तरह से पार्टियों को लेकर भी वहीं नियम व कानून लागू रहेंगे जिला प्रशासन व पुलिस को इस पर पैनी नजर रखनी होगी। इस माहौल में भीड़भाड़ वाले कार्यक्रमों से लोगों को खुद बचना होगा साथ ही दूसरों को बचाना होगा।
विभाग का बंटवारा सीएम का विशेषाधिकार
प्रदेश के गृह एवं सेहत मंत्री अनिल विज ने इलेक्ट्रानिक मीडिया द्वारा पूछे जाने पर एक सवाल के उत्तर में कहा कि उनकी कोई नाराजगी नहीं है, बल्कि सीएम का विशेष अधिकार होता है कि कौन सा विभाग वे अपने पास रखें व मंत्रियों को कोई भी विभाग दें। उन्होंने अपनी नाराजगी संबंधी बातों का भी पूरी तरह से खंडन किया है।
छह बजे से बाजार बंद की अफवाह फैलाने वाले पर होगी कार्रवाई
प्रदेश के गृह और सेहत मंत्री अनिल विज ने साफ कर दिया है कि छह बजे से ही बाजार बंद कर दिए जाने की अफवाह फैलाने वाले शरारती तत्वों पर कार्रवाई की जाएगी, क्योंकि इस तरह की सूचना फैलाने का काम करने वाले तत्व के काऱण पूरे प्रदेशभर के दुकानदारों व व्यापारी वर्ग को परेशान करके रख दिया था। विज ने कहा कि इस तरह की अफवाह फैलाने वाले के काफी करीब पुलिस पहुंच गई है, इस पर जल्द ही शिकंजा कसा जाएगा।