Rohtak : पहरावर गौशाला में कई गोवंशों की मौत से मचा हड़कंप, जांच में जुटे अधिकारी

यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि किस कारण से इतनी बड़ी संख्या में गोवंश की जान गई है।;

Update: 2022-01-06 06:52 GMT

रोहतक : पहरावर गोशाला में बुधवार रात को कई गोवंशों की मौत हो गई। वहीं सूचना मिलते ही डाक्टरों और अधिकारियों ने गोशाला का निरीक्षण कर मृत गोवंशों के बारे मे से पूछताछ की। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि किस कारण से इतनी बड़ी संख्या में गोवंश की जान गई है। फिलहाल शवों को उठाने की तैयारी चल रही है।


बता दें कि इस गोशाला को रोहतक के समाज सेवी राजेश टीनू लुम्बा सम्भाल रहे थे। बुधवार रात को ही राजेश ने गोशाला की कमान शाम गोसेवा समिति को सौंपी थी। श्याम जी गो सेवा समिति के सदस्यों ने अपने साथियों के संग ट्रैक्टर ट्राली और अपने पालने और सफाई करने के लिए घोड़ी के साथ लेबर गोशाला सम्भाल ली थी। राजेश टीनू लुम्बा रात को ही सभी गौवंश अंदर करके और नए आने वाले संचालकों को चाबी सौंप कर विदा ले ली थी।



 


Tags:    

Similar News